रायगढ़. सूचना एवं प्रौद्योगिकी के दौर में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़कर उनके भविष्य को संवारने जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके प्रथम बैच का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न होने के अवसर पर बुधवार को प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कंप्यूटर शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम से उत्साहित प्रशिक्षण ले चुके 38 विद्यार्थी अब अपना कैरियर बनाने स्वयं को पूरी सक्षमता के साथ तैयार कर सकेंगे।
जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा सुलभ कराने प्रोजेक्ट “उड़ान” की शुरुआत की गई थी। इसके प्रथम बैच का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न होने पर शासकीय विद्यालय किरोड़ीमल नगर में बुधवार को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत किरोड़ीमलनगर के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनसे अच्छा परिणाम लाने की अपेक्षा जताई और इस शिक्षा को अपने साथियों से भी साझा करने की बात कहते जेएसपीएल फाउंडेशन के प्रति आभार जताया। नगर पंचायत सभापति मोहम्मद इकबाल ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी।
नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामायण प्रसाद पांडेय ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कंप्यूटर शिक्षा के माध्यम अपना बेहतर भविष्य बनाने शुभकामनाएं दीं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर की प्राचार्या एम् केरकेट्टा ने विद्यार्थियों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने जिंदल प्रबंधन के प्रति आभार जताया और आगे भी शैक्षणिक विकास में सहयोग की अपेक्षा जताई। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जेएसपीएल के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट संजीव चौहान ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के विकास में निरंतर योगदान देने की बात कहते हुए इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को सीएसआर के महाप्रबंधक शिशिर तरफ़दार, प्रबंधक जितेंद्र सिंह घई ने भी सम्बोधित किया।
उल्लेखनीय है की प्रोजेक्ट “उड़ान” के अंतर्गत संयंत्र क्षेत्र के आस-पास के गांवों के विद्यार्थियों के लिए किरोड़ीमल नगर में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसका लोकार्पण प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने किया था। इसके लिए नगर पंचायत के एक पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर उसे कंप्यूटर लैब के रूप में तैयार किया गया और 10 कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराये गए थे। यहां विद्यार्थियों को प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा 6 माह तक प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें ओपी जिंदल कम्यूनिटी कालेज से सम्बद्धता में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
