जूना बड़पारा का नाम अब होगा शहीद विप्लव त्रिपाठी नगर, एमआईसी बैठक में लिया गया निर्णय

रायगढ़। शहर का जूना बड़पारा अब शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के नाम से जाना जाएगा। एमआईसी की बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई। शुक्रवार की शाम मेयर श्रीमती जानकी काटजू की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक हुई। इस दौरान 7 एजेंडा पर चर्चा की गई। सबसे पहले राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों का सर्वेक्षण कर डाटा एकत्र करने और दावा आपत्ति उपरांत सत्यापित करने संबंधित एजेंडा पर चर्चा की गई। इसे सामान्य सभा में रखने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह विश्वासगढ़ चर्च कब्रिस्तान निर्माण कार्य में भुगतान करने की स्वीकृति दी गई। शहर के वार्ड क्रमांक 14 में 8 लाख 71 हजार की लागत से आरसीसी नाली एवं सीसी रोड बनाने की स्वीकृति दी गई। एमआईसी सदस्य श्री प्रभात साहू द्वारा जूना बड़पारा का नाम शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के नाम पर रखने के लिए महापौर को पत्र दिया गया था। इस पर एमआईसी की बैठक में चर्चा करते हुए जूना बड़पारा को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी नगर रखने की स्वीकृति दी गई। इसीतरह राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं विभिन्न पेंशन के पात्र हितग्राहियों को योजना के लाभ देने की स्वीकृति दी गई। बैठक में एजेंडा से संबंधित किए गए प्रश्नों के उत्तर कमिश्नर श्री संबित मिश्रा ने दिए। बैठक में एमआईसी सदस्य श्री रत्थू जायसवाल, श्री शेख सलीम नियारिया, श्री प्रभात साहू, श्री विकास ठेठवार, श्री राकेश तालुकदार, श्री संजय चौहान एवं निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here