इस वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रतीक गांधी शानदार अंदाज में डायलॉग बोलते हैं और उनका साथ देते हैं अमिताभ बच्चन. प्रतीक के इस स्टाइल से इम्प्रेस अमिताभ काफी खुश होते हैं और फिर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती है. वहीं शो में प्रतीक गांधी का साथ देने आ रहे हैं पंकज त्रिपाठी भी जिनके अभिनय की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. पंकज त्रिपाठी इस वक्त अभिनय की दुनिया के बेताज बादशाह माने जाते है.
गुजराती सिनेमा के जाने माने स्टार है प्रतीक गांधी
एक्टर प्रतीक गांधी की बात करें तो वो गुजराती सिनेमा के जाने माने स्टार हैं. और पिछले 15 सालों से एक्टिंग कर रहे हैं. गुजरात में खूब चमकने के बाद बॉलीवुड में उनकी किस्मत खुली स्कैम 1992 वेब सीरीज से. जो पिछले साल रिलीज हुई. इस सीरीज को इतना पसंद किया गया कि प्रतीक रातों रात छा गए और आज उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. इस एक सीरीज के दम पर प्रतीक गांधी को इस साल कई अवॉर्ड भी मिले. वहीं बात करें पंकज त्रिपाठी की तो पंकज त्रिपाठी ने एक्टिंग में एक लंबा अरसा दिया है लेकिन उन्हें सबसे पहले नोटिस किया गया फुकरे में जिसमें उन्होंने पंडित जी का रोल प्ले किया था. उनकी हाजिरजवाबी और सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ साथ एक्टिंग का अलग स्टाइल लोगों को इतना भाया कि उन्हें वो रातों रात स्टार बन गए. इसके बाद उन्होंने मिर्जापुर में अभिनय से कामयाबी के नए झंडे गाड़ दिए. अब ये दोनों ही दिग्गज कौन बनेगा करोड़पति में नजर आने वाले हैं.
