गुंडा बदमाश रतन उर्फ शेरू चौहान पर दर्ज महिला से छेड़खानी और मारपीट का मामला, कोतरारोड पुलिस आरोपी पर छेड़छाड़ व अटेम्प्ट दू मर्डर का केस दर्ज कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर 

रायगढ़। दिनांक 12/07/2021 के शाम एक कामकाजी युवती किरोड़ीमलनगर दुकान से काम कर अपने सहेली के साथ घर जा रही थी जिस पर क्षेत्र का गुंडा बदमाश रतन लाल उर्फ शेरू चौहान युवती को सुनसान जगह पर छेड़खानी की नियत से हाथ, बांह पकड़ कर छेड़खानी करने लगा, जिसका विरोध एक युवती की तो शेरू चौहान युवती पर पास में रखें ब्लेड से उसके गला में वार कर दिया जिससे युवती को चोटे आई है । घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी रतन लाल उर्फ शेरू चौहान पिता जागेश्वर चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी कोकड़ीतराई थाना कोतरारोड को हिरासत में लिया गया । अहिता का मेडिकल चेकअप के बाद अहिता के रिपोर्ट पर आज दिनांक 13/07/20 21 को अपराध क्रमांक 208/21 धारा 354, 307 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया,जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here