कोतवाली पुलिस ने पकड़ा लाखों का अवैध कबाड़, चालक हिरासत में

रायगढ़। कबाड़ियों पर लगातार भारी पड़ रही रायगढ़ पुलिस ने अवैध कबाड़ पर फिर बड़ी कार्यवाही करने में कामयाबी हासिल की है। बता दें कि एसपी संतोष सिंह ने पदस्थापना के बाद से ही कबाड़ियों पर नकैल कसना शुरू कर दिया था। इसी कड़ी में कल रात कोतवाली टीआई एस.एन.सिंह को मुखबिर से सूचना मिली,जिस पर नाकाबंदी करते हुए टीआई एवं उनकी टीम ने एक ट्रक अवैध कबाड़ पकड़ा,ट्रक क्रमांक cg 13 be 7057 में लोड कबाड़ के संबंध में पूछताछ करने पर चालक मौके पर कोई भी दस्तावेज नही उपलब्ध करा पाया,जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है,और रिमांड में भेजने की तैयारी कर रही है। ल्लेखनीय है कि कोतवाली टीआई एस. एन. सिंह ने इसके पहले भी अवैध कबाड़ का ज़खीरा पकड़ा था,जिसमें तक़रीबन 1 करोड़ का अवैध कबाड़ पुलिस के हाथ लगा था। बताया जा रहा है कि बीती रात पकड़ा गया कबाड़ किसी सिकंदर कबाड़ी का है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here