लैलूंगा पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, घर पर छिपाकर रखी हुई 232 नग गोवा स्पेशल, 07 नग हंटर बियर जप्त, तीन अन्य थानाक्षेत्र में पकड़ा गया 34.5 लिटर महुआ शराब 

रायगढ़। आज दिनांक 23.05.2020 लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक किरण गुप्ता के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी रवि ऊर्फ रविन्द्र साहू पिता भागिरथी साहू उम्र 19 वर्ष सा0 विजय कालोनी लैलूंगा के घर छापेमारी में 05 काटून में रखा 232 नग गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब एवं एक काटून में 07 नग हंटर बियर किमती 24,410 रूपये का जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

वहीं महुआ शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूंजीपथरा थाना स्टाफ द्वारा आज दिनांक 23.05.2020 को ग्राम सराईपाली के बबलु ऊर्फ ननकी धोबा पिता लक्ष्मण धोबा को सुबह करीब 08.00 बजे ग्राम बिलासखार की ओर से अवैध महुआ शराब बिक्री करने के लिए लाते हुए राबो कुरकुट जलाशय के पास पकड़े । आरोपी पैदल बोरी में भर पालीथीन पाऊच वाली महुआ शराब लेकर आ रहा था जिसके पास से 17 लिटर महुआ शराब जप्त किया गया है ।

दिनांक 22.05.2020 को पुसौर एवं तमनार पुलिस द्वारा क्रमश: 10 एवं 7.5 लिटर महुआ शराब मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया है । पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम घुटकुपाली मैत्री नगर के पास आरोपी मोहर लाल सारथी पिता मोती लाल सारथी उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम कोसमंदा थाना पुसौर के पास से 10 लिटर महुआ शराब जप्त किया गया है तथा तमनार पुलिस द्वारा  ग्राम झरना में शारदा मंदिर के पास आरोपी नंद कुमार खडिया  पिता कनीराम खडिया उम्र 27 वर्ष सा0 शारदा मंदिर  पास ग्राम झरना से 7.500 लिटर महुआ शराब की जप्ती कार्यवाही दौरान की गई है । आरोपियों के विरूद्ध  धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here