रायगढ़। लैलूंगा पुलिस द्वारा आज दिनांक 12.03.2020 के रात्रि करीब 01:00 बजे मुखबीर सूचना पर ग्राम मढ़ियाकछार नाला के पास ट्रैक्टर की ट्राली में कोयला लोड कर ग्राम भकुर्रा की ओर परिवहन होने की सूचना पर रात्रि लैलूंगा स्टाफ द्वारा नाकेबंदी कर ट्रैक्टर के आने का इंतजार किये । करीब 1:00 बजे ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 13 डी 0664 के आने पर रुकवाया गया जिसमें करीब 3 टन कोयला कीमती ₹12,000 का लोड था । ट्रैक्टर का चालक शिबो यादव पिता बलभद्र यादव उम्र 32 वर्ष ग्राम अमापाली थाना लैलूंगा लोड कोयले के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं करने पर आरोपी चालक के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 02/2020 धारा 41(1+4) CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।
