लैलूंगा ने जीसीए को हराकर फाइनल में बनाया स्थान, गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आईटीआई मैदान पर खेले जा रहे रायगढ़ कप के मैच


रायगढ़।
 गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आईटीआई मैदान पर आयोजित ‘रायगढ़ कपÓ के अंतर्गत गुरुवार को पहला सेमीफाइनल लैलूंगा व गुरुकुल क्रिकेट अकादमी (जीसीए) के बीच खेला गया, जिसमें लैलूंगा ने जीसीए को 10 रन से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया।

रायगढ़ कप के मैच अब अंतिम दौर पर है। गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें लैलूंगा व गुरुकुल क्रिकेट अकादमी की टीम के बीच मुकाबला हुआ। टॉस लैलूंगा के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 28.1 ओवर में 149 रन बनाकर लैलूंगा की पूरी टीम आल आउट हो गई। इसमें नीलांबर ने सबसे ज्यादा 39 रनों का योगदान दिया। अभिषेक ने 37 रन व खिलेश ने 23 रन बनाए। गुरुकुल की ओर से आदर्श और नीतेश ने 4-4 और आदित्य व चंद्रेश ने 1-1 विकेट लिया। 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीसीए की टीम निर्धारित ओवर मेें 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी और यह मैच 10 रन से गंवा दिया। जीसीए की ओर से सबसे ज्यादा 36 रन विनय साहू ने बनाए। चंद्रेश ने 21 व सलामत ने 18 रनों का योगदान दिया। लैलूंगी की ओर से खिलेश ने तीन, वसीम ने दो व सेवार्थ, भारत व साहिल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। इस तरह लैलूंगा की टीम फाइनल मैच में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी।

आज रायगढ़ सीनियर व संस्कार के बीच मैच
गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के संचालक महेश दधिचि ने बताया कि आज के अम्पायर हिमांशु चावड़ा व मलय आइच और स्कोरर दीपक साहू थे। शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच रायगढ़ सीनियर व संस्कार क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा। इस मैच का विजेता फाइनल में लैलूंगा की टीम से भिड़ेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here