आशीष अग्रवाल एवं पुरे युवा टीम का रहा समर्थन
रायगढ़। पूर्वांचल क्षेत्र के इष्ट देवी मां मानकेश्वरी जामगांव में विराजमान है जिसे दर्शन करने लगभग पूर्वांचल ही नहीं अपितु पूरे जिले के लोग आते हैं मां माँनकेश्वरी सबकी मनोकामना पूर्ण करती हैं लगातार वृक्षारोपण को बढ़ावा देने वाले साथ ही साथ उसकी रक्षा एवं सेवा करने वाले युवा नेता राजू बेहरा के नेतृत्व में मंदिर परिसर पर बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया साथ ही साथ उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी युवा टीम के साथ लिया गया और सर्वप्रथम सभी ईस्ट जनों के हाथ मंदिर परिसर पर रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया सबके लिए खाने की उचित व्यवस्था भी समिति द्वारा किया गया था *मंदिर परिसर मैं कई छायादार पौधे लगाए गए* नीम, करंज, पीपल, आंवला, जाम एवं कई छायादार पौधे लगाए गए।
मनोज टमटा और मनोज प्रधान के हाथो वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। जमगांव युवा समिति ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा* मंदिर परिसर में किये गए वृक्षारोपण मैं जामगांव युवा समिति के सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस नेक कार्य को करने में अपना सहयोग दिया।
राजू बेहरा अपने संकल्प की और अग्रसर युवा नेता राजू बेहरा अपने जन्मदिन पर 5000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिए और अपने जन्मदिन पर 500 वृक्ष लगाया गया था इस तात्पर्य में आज सावन सोमवार के द्वितीय दिवस मां माँनकेश्वरी जी के मंदिर परिसर पर लगभग 300 वृक्ष लगाया गया।
मां मानकेश्वरी जी की पूजा अर्चना कर की वृक्षारोपण का शुरुआत
पूर्वांचल के कई गणमान्य एवं युवा टीम की रही उपस्थित* जिसमें मुख्य रूप से मुरारी अग्रवाल, ललाट कुकूर्दा , पल्लू अग्रवाल,मनोज पंडा गजेंद्र पटेल,सीताराम विश्वाल माँ मानकेश्वरी समिति अध्यक्ष, गुलाब राम पटेल, त्रिनाथ चौहान पूर्व सरपंच,सुरेंद्र चौहान, बेदब्यास यादव, विष्णु यादव, लालू, बरुन, सरोज गुप्ता, उज्वल साव , सुरेश बेहरा, सोनू बेहरा, सुमित यादव, रूपम चौहान सुदाम यादव बनोरा सरपंच एवं पूरा टीम, तुसार , विलास,फ्रफुल, संजय पटेल सरपंच चुहीपाली, राजू चौहान,मुन्ना चौहान,भरोज चौहान इंदु, काजल, रेणुका, सिमरन, सुमन, रमा, शवाती, श्यामी, गोपिका एवं दुर्गा वाहिनी जमगांव, योगेश यादव, अंकित बेहरा शामिल रहें .
