रायगढ़। 31 अक्टूबर छग के स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिवस पर रायगढ़ के साहू परिवार ने नेत्रदान कर सिंहदेव जी को अनोखा उपहार दिया है, लोकेश साहू जो रायगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सबसे तेजतर्रार एवं चर्चित नाम तो रहे ही है पर आज उनकी पहचान टीम टीएस (जन घोषणा पत्र के अभिन्न अंग) के रूप में पूरे छग में है, कल उनके जन्मदिवस के दिन लोकेश साहू एवं परिवार ने टीएस सिंहदेव जी के संकल्प पर कदम बढ़ाते हुवे महादान नेत्रदान का संकल्प लेकर पूरे रायगढ़ एवं छग को नेत्रदान करने को प्रेरित किया है।
देवकी रामधारी फॉउंडेशन जो कि नेत्रदान हेतु पूरे छग में अग्रणी रूप से प्रयासरत है उनके मुख्या दीपक डोरा एवं सहयोगी अनिल गर्ग के समक्ष साहू परिवार ने नेत्रदान का संकल्प लिया है , साहू परिवार के इस सराहनीय कदम के लिए फॉउंडेशन ने उन्हें बधाई दी !
साहू परिवार के मुख्या श्री पुनीराम साहू जी एवं धर्मपत्नि आनंदबाई जी ने रायगढ़ के तमाम जन मानस से आग्रह भी किया है कि वो आगे आकर दुनिया को अंधत्व से मुक्ति दिलाने में अपना योगदान दे , नेत्र दानदाता लोकेश साहू ने विचार साझा कर कहा कि हम समझते है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और जिस दुनिया को हसीन बनाने के लिए हम दिन रात अथक प्रयास और मेहनतरत रहते है उसका असली खुशी अंतरात्मा को तब ही मिल सकती है जब किसी अंधकार जीवन में रौशनी भर दी जाए और यह दान एवं महादान से ज्यादा पूण्य का काम है जो किसी व्रत एवं दर्शन से बढ़कर है
और जब सिंहदेव जी ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया है तो फिर दिया तले अंधेरा होने का बात ही नही
उनके संकल्प के लिए ये हमारे परिवार का एक कदम था !
ज्ञात हो कि सितम्बर माह में छग के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने छग को अंधमुक्त करने का प्रण लिया एवं अपने नेत्रदान का संकल्प कर लोगो को प्रेरित भी किया,इस हेतु स्वास्थ्य मंत्री जी ने नेत्र बैंक की स्थापना हेतु भी पहल कर दी है जिसका प्रतिफल जल्द छग के आम जन मानस को मिलेगा!!
