रायगढ़, 6 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज अपने प्रवास के दौरान ग्राम-चपले में खाद-बीज वितरण केन्द्र पहुंचकर भंडारण व वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर अव्यवस्थित रूप से खाद एवं बीज के रख-रखाव पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि यह सामग्री किसान अपने घरों तक कैसे ले जायेंगे। खाद की बोरिया फटी हुई है तथा बरसात की नमी में खाद प्रभावित हो रही है। उन्होंने उपस्थित समिति के कर्मचारियों को भविष्य में इसका भंडार उचित ढंग से करने के निर्देश दिये।
