रायगढ़ । युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत व रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के प्रयासों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे कोरिया जिले के 16 वर्षीय बालक मनोज पटेल को नया जीवन मिला है। रायगढ़ के युवा नेता रितेश सिंह के सक्रियता से बालाजी हास्पिटल रायपुर पहंुचे उक्त बालक का सफल आपरेशन हुआ और अब वह स्वस्थ है। मनोज के परिवार वालों ने विधायक श्री नायक का तहेदिल से आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि करीब माह भर पहले कोरिया जिले के केंडरवा गांव में रहने वाले मुकेश पटेल के पुत्र मनोज पटेल को गले व ब्रेन के जटील आपरेशन किये जाने हेतु बालाजी हास्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया था।
इस जटील आपरेशन के लिए डाॅक्टरों द्वारा लगभग 5 से 6 लाख रूपये का खर्च बताया गया था जो के उक्त परिवार के लिए संभव नही था। रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 6 में रहने वाले दिलीप पटेल ने विधायक कार्यालय पहुंच कर इसकी जानकारी विधायक प्रकाश नायक को दी जिस पर वे उसे पूरे गंभीरता से लेते हुए बालाजी हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों से उक्त परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कम से कम खर्च में ईलाज किये जाने के लिए आग्रह किया। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 2 लाख रूपये में उक्त बच्चे का जटील आपरेशन हो गया है और वह अब स्वस्थ है।
दिलीप पटेल ने कहा की रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन से और युवा नेता रितेश सिंह के सहयोग से मेरा भाई मनोज पटेल उम्र 16 वर्ष जिस का ऑपरेशन रायपुर बालाजी हॉस्पिटल बेस्ट न्यूरो सर्जन मनीष चौरसिया जी द्वारा बहुत ही क्रिटिकल पोजीशन में किया गया और 12 दिनों तक मौत और जिंदगी की लड़ाई लड़ jgs आईसीयू से बाहर निकल दूसरी जिंदगी मेरे भाई को मिलाI मेरे परिवार द्वारा आर्थिक स्थिति से हार जाने के कारण हमने इतनी बड़ी राशि का ऑपरेशन कराने की उम्मीद छोड़ चुके थे मगर प्रकाश नायक को सूचना मिलने पर जायजा लेकर रायपुर बालाजी में सफल ऑपरेशन कराया जिसके लिए हमारा परिवार जीवन भर उनका ऋणी रहेगा I धन्य है रायगढ़ की जनता जिनको ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है I आशा करता हूं आने वाले समय में हम जैसे मजबूर लोगों को ऐसे ही मदद मिलती रहे I
