भूपदेवपुर कांशीचुआ के पास मेटाडोर और ट्रेलर में टक्कर, ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल…

रायगढ़। जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह ट्रेलर व मेटाडोर की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में मेटाडोर का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांशीचुआ के पास मेन रोड में आज मेटाडोर और ट्रेलर दोनों आपस में भीड गए। जहां एक गाड़ी का ड्राइवर और खलासी बुरी तरह केबिन में फंस रहा। मौके पर पहुंची भूपदेवपुर थाने के टीआई उत्तम साहू एंड टीम ने केबिन में फंसे ड्राइवर और खलासी को बाहर निकलवाया। वहीं इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। खरसिया से रायगढ़ की और जाने वाली नेशनल हाईवे पर भूपदेवपुर थाने के अंतर्गत आने वाले कांशीचुआ के पास मेन रोड पर यह घटना हुई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here