रायगढ़, 31 जनवरी 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में सारंगढ़ विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह तथा सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी निरीक्षण के दौरान साथ रहे। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार सर्वप्रथम शास.प्राथ.शाला टिमरलगा स्थित मतदान केन्द्र पहुंचे। वहां उन्होंने पीठासीन अधिकारी से चर्चा कर मतदान की प्रगति के बारे में जानकारी ली और निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए प्रपत्रों में आवश्यक जानकारी प्रक्रियानुसार संधारित करने के निर्देश दिए। मतगणना के लिए निर्धारित नियमावली का पालन करने के निर्देश भी दिए। इसके पश्चात कलेक्टर प्राथ.शाला.गोड़म स्थित मतदान केन्द्र पहुंचे, वहां उन्होंने मत देने आए मतदाताओं तथा मतदान अभिकर्ताओं से चर्चा कर उनका फीडबैक लिया। मतदान केन्द्र में पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी उन्होंने जायजा लिया। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार इसके पश्चात पूर्व माध्य.शाला रेड़ा विकासखण्ड सारंगढ़ स्थित मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान कार्य का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने समस्त मतदानकर्मियों को गंभीरतापूर्वक तथा सजगता से मतदान तथा मतगणना की पूरी प्रक्रिया तय समय में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र परिसर में मतदाताओं को कतारबद्ध तरीके से मतदान केन्द्र में प्रवेश करने की व्यवस्था देखें। परिसर में अनाधिकृत व्यक्ति ना रहे, निषेधाज्ञा का उल्लंघन न हो तथा मतगणना के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। किसी भी प्रकार की विवाद या अशांति की स्थिति में तत्काल उच्चाधिकारियों से संपर्क कर मामले से अवगत कराते हुए सहायता लें। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम सारंगढ़ श्री चंद्रकांत वर्मा तथा तहसीलदार सारंगढ़ श्री अरूण कुमार सोम भी उपस्थित रहे।
