महापौर और आयुक्त ने किया विकास नगर का औचक निरीक्षण.. वार्डवसियों के समस्याओं का निराकरण करने सम्बंधित अधिकारी को दिए गए निर्देश

रायगढ़। नगर निगम द्वारा प्रदत्त मूलभूत सुविधाओं के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण करने महापौर जानकी काट्जू और निगम आयुक्त एस जयवर्धन वार्ड क्रमांक 39 पहुँचे, जहां वार्ड वासियों ने कुछ स्थानों में सफाई,नाली जाम समस्या बताया सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी को समस्याओं का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिया गया।

सुबह सवेरे महापौर एवम नगर निगम आयुक्त किसी भी वार्ड के औचक निरीक्षण में निकलते है ताकि शहर वासियों को सभी मूलभूत सुविधाये मिल सके उसी तारतम्य में आज वार्ड क्रमांक 39 विकास नगर के गली नम्बर 1 ,2 और 3 का भ्रमण कर साफ सफाई ,कचरा डंपिंग यार्ड,डोर टू डोर गिला एवं सूखा कचरा कलेक्शन,नाली और सड़कों की स्थिति को देखा गया,स्वच्छता दीदियों से मिलकर रजिस्टर मेंटेन करने तथा कचरा को अलग अलग करके देने लोगो से अपील करने कही गई,वार्ड के रूटीन सफाई कर्मचारियों को सफाई ब्यवस्था में लापरवाही नही बरतने निर्देशित किया गया।
वार्ड वासियों ने कुछ स्थानों में नाली जाम होने तथा कचरा सही समय मे नही उठाने की समस्या बताई जिस पर महापौर और आयुक्त ने वार्ड के संबधित सफाई दरोगा और सुपरवाईजर को जल्द से जल्द निराकरण करने निर्देशित किया। निरीक्षण दौरान एम आई सी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।

महापौर जानकी काटजू ने कहा हमने आज वार्ड नम्बर 39 का निरीक्षण किया जहां कचरा उठाव नही हुआ था वहां तत्काल सफाई कराया गया।नाली जाम के सफाई के लिये गैंग के साथ कार्य कराने अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया गया है,शहर विकास में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने बताया कि स्वच्छता ही स्वस्थता की पहचान है,इसी तर्क से हमने वार्डवसियो को साफ सफाई रखने और कचरा को स्वछता दीदियों को ही देने अपील की है, निगम की टीम द्वारा प्रतिदिन वार्डो में सफाई कार्य किया जाता है, नाली जाम जैसे समस्या के लिये आज अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया है,डेंगू से लड़ने लगातार वार्डो में फॉगिंग और दवा छिड़काव कराया जा रहा है,शहरवासियो से भी अपील है डेंगू से बचने के लिये फ्रिज कूलर गमले आदि में जमे हुए पानी को फेंके स्वच्छता बनाये रखे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here