भूपेश कैबिनेट की बैठक 8 को, शिक्षाकर्मियों-अनियमित कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण होगी बैठक, बजट में शामिल किये जाने वाले प्रस्तावों पर लग सकती है बैठक में मुहर, धान खरीदी की तारीख बढ़ाने पर भी होगी चर्चा

रायपुर 6 फरवरी 2020। भूपेश कैबिनेट की बड़ी बैठक 8 फरवरी को होगी। शाम 5.30 बजे होने वाली इस बैठक में तय होगा कि भूपेश के बजट पिटारे में क्या-क्या होगा। मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस बजट पूर्व अहम बैठक में बजट प्रस्ताव पर मुहर लगायी जायेगी। इस बजट पर सबसे ज्यादा नजर कर्मचारियों व शिक्षाकर्मियों की है, लिहाजा उनके लिए ये बजट काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि बजट की गोपनीयता को देखते हुए प्रस्तावों पर फैसले की जानकारी बाहर नहीं आ पायेगी।

मुख्यमंत्री सभी विभागों के मंत्रियों से बारी-बारी से चर्चा कर चुके हैं। विभाग की तरफ से जिन-जिन प्रस्तावों को दिया गया है, कैबिनेट की बैठक में उन प्रस्तावों में से प्राथमिकताओं के आधार पर प्रस्तावों को बजट में शामिल किये जाने को लेकर चर्चा की जायेगी। माना जा रहा है कि ये बजट कर्मचारियों के लिए खुशखबरियों से भरा हो सकता है, हालांकि बजट में उनमें से किन कर्मचारियों व शिक्षाकर्मियों की उम्मीदें पूरी होगी, इसे लेकर अभी इंतजार करना होगा।

वहीं कैबिनेट में धान खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की जायेगी। इस साल लगातार मौसम में खराबी की वजह से धान खरीदी में व्यवधान आया है, कुछ जगहों से तकनीकी दिक्कतें भी आयी थी, जिसकी वजह से धान खरीदी प्रभावित हुई थी। कुछ जगहों से लगातार धान खरीदी ना किये जाने को लेकर शिकायतें भी आ रही थी, लिहाजा किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खरीदी की तारीख बढ़ायी जा सकती है।

बैठक में बजट सत्र की तैयारी को लेकर भी चर्चा की जायेगी। बजट सत्र की अधिसूचना जारी हो चुकी है, लिहाजा प्रश्नों को लेकर भी विभाग को तैयार रहने के साथ-साथ मंत्रियों को भी सवालों का सामना करने के लिए होमवर्क मजबूत करने को लेकर चर्चा की जायेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here