हॉटल, डीजे, मैरिज गार्डन संचालक एवं कालोनी प्रमुखों की ली गई बैठक, परीक्षाओं को देखते हुए देर रात्रि तक डीजे नहीं बजाने के दिए गए निर्देश, कालोनीवासियों को कालोनी में CCTV लगावाने का किया गया आग्रह

 

रायगढ़। नगर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 25.01.2020 को शहर में शादी- विवाह आदि खुशियों के कार्यक्रम में भवन, गार्डन उपलब्ध कराने वाले होटल/भवन संचालकों, डीजे, बैंड, साउंड उपलब्ध कराने वालों मीटिंग ली गई । इस मीटिंग में शहर के प्रमुख कालोनियों के प्रतिनिधि तथा मीडिया साथी भी उपस्थित थे । नगर पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर द्वारा उपस्थित व्यक्तियों से कहा गया कि बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली है साथ ही इस वर्ष सभी कक्षाओं की परीक्षाएं फरवरी माह से प्रारंभ हो जाएगी तेज आवाज एवं देर रात्रि तक डीजे बजाने से बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ेगा इसलिए मैरिज गार्डन एवं डीजे संचालक रात्रि 10:00 बजे के बाद शोर-शराबे बंद कर दें अन्यथा कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी । कॉलोनी प्रमुख व्यक्तियों से भी सीएसपी रायगढ़ ने आग्रह किये कि कालोनी में भी शादी-विवाह के कार्यक्रम में तेज ध्वनि में साउंड न बजावें बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इस ओर ध्यान देवें । साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा कॉलोनीवासियों को बताये कि गत दिनों फेरीवालों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । सुरक्षा की दृष्टि से अच्छे किस्म के सीसीटीवी ज्यादा से ज्यादा लगावें, सतर्क रहें और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देवें । मीटिंग में पार्क सिटी, बेनी कुंज, गैलेक्सी हाइट, स्वर्णाकर लाइट चांदनी चौक, साईं लाइट कबीर चौक, गरिमा लाइट, होटल आशीर्वाद, होटल ट्रिनिटी, रॉकिंग साउंड रायगढ़, अटल विहार कॉलोनी कोतरारोड रायगढ़, मारवाड़ी एवं पंचायती धर्मशाला, अगरिया सदन, होटल एकॉर्ड, रामबाग, मंगलम, कृष्णा विहार, के.वी. रायगढ़, दुर्गा पारा रायगढ़, धमाल पार्टी रायगढ़, कालिंदी कुंज, किरोड़ीमल नगर, होटल रेड क्वीन, मीनार इलेक्ट्रॉनिक कबीर चौक उड़ीसा, नीलांचल भवन, ईडन गार्डन बोईरदादर, हिमालया हाइट, शिव कानन के प्रमुख प्रतिनिधि एवं थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले तथा चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अंजना केरकेटा उपस्थित थी ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here