रायपुर की सड़कों पर बही विस्की और बियर, भाजपा का विरोध प्रदर्शन, भिलाई में सौंपा गया ज्ञापन

शराब दुकानें खोले जाने का विरोध, भाजपा के कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार, दिन भर शराब दुकानों के बाहर जुटी रही भीड़, बढ़ा संक्रमण का खतरा

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन था शराब दुकानों को खोलने के सरकारी फैसले की वजह से। मोवा स्थिल शराब दुकान के बाहर भाजपा नेताओं ने सड़क पर विस्की और बियर बहाई। नेता कुछ महिलाओं को भी साथ लेकर आए जो शराब दुकान के बाहर पोस्ट थामे खड़ीं थीं। इन पोस्टर में शराबबंदी करने के नारे लिखे थे। भाजपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। नेताओं को पंडरी थाने में रखा गया और भीड़ को हटाया गया। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के नेता अजय चंद्राकर ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार के शराब दुकान खोलने के फैसले का विरोध किया।

भिलाई में ज्ञापन

भिलाई के युवा नेताओं ने दुकान बंद ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

भिलाई में  भाजपा के युवा मोर्चा के नेता राहुल भोंसले ने बताया की पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है। छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार द्वारा शराब दुकान खोलने का निर्णय अनुचित है। हम मांग करते हैं कि सभी दुकानों को बंद किया जाए। इन युवा नेताओं ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। पाटन, सुपेला जैसे इलाकों में भी शराब दुकानों के बाहर भीड़ बेकाबू होती दिखी। हालांकि शाम 4 बजे के बाद शराब दुकानों को पुलिस बंद करवाती नजर आई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here