एमसीएच अस्पताल में मेडिकल स्टाफ से अभद्रता करने वालों पर अजमानतीय अपराध पंजीबद्ध,  घटना की गंभीरता को देखते हुए सहायक अस्पताल अधीक्षक के आवेदन पर तत्काल चक्रधरनगर थाने में दर्ज अपराध

ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने अस्पतालों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, घटनाएं रोकने पुलिस करेगी कठोर कार्यवाही.,  जिला पुलिस की आमजन से अपील भ्रामक एवं अफवाहों से बचें, बरतें संयम

रायगढ़. दिनांक 25.04.2021 को 100 विस्तरीय डेडीकेट कोविड अस्पताल एमसीएच रायगढ़ के सहायक अस्पताल अधीक्षक डॉ0 हरिश उरांव द्वारा दिनांक 24/04/21 के सुबह कोविड-19 धनात्मक मरीज श्रीमती चंद्र लता नायडू निवासी केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के परिजनों द्वारा अस्पताल के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के साथ गाली गलौज, धक्का मुक्की कर मारपीट करने पर उतारू होकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के संबंध में थाना चक्रधरनगर में आवेदन दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये आवेदन पर से आरोपियों के विरूद्ध तत्काल अजमानतीय अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आरोपियों के क्वारंटाइन अवधि समाप्ति पश्चात गिरफ्तारी की जावेगी।

घटना के संबंध में प्राप्त आवेदन अनुसार रायगढ़ जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार हेतु कोविड-19 धनात्मक गंभीर मरीजों को 100 विस्तरीय डेडीकेट कोविड अस्पताल एमसीएच (मातृ शिशु ) में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है । दिनांक 13/04/21 को केवड़ा बड़ी बस स्टैंड निवासी चंद्र लता नायडू की जांच पर कोविड-19 धनात्मक पाए जाने से 100 विस्तरीय अस्पताल में भर्ती कर उपचार की जा रही थी । दिनांक 24/04/21 को प्रातः 7:45 बजे उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, उसकी मृत्यु कोविड-19 के कारण ही हुई जो मृतिका की मृत्यु के संबंध में एवं शव को नियमानुसार सुपुर्द करने के संबंध में परिजनों को सूचना दी गई । सुबह करीब 9:30 बजे मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे जिसमें एक महिला नर्सिंग की छात्रा होना बता रही थी । मृतक के परिजन स्क्रीनिंग कक्ष के चिकित्सकों से पूछताछ किये, तब चिकित्सक आशुतोष शर्मा एवं पल्लवी पटेल ने मृतिका चंद्रकला नायडू की ईसीजी को दिखाकर बताए कि चंद्रकला नायडू की मृत्यु हो गई है , जिसके बाद परिजन आक्रोशित होकर गाली गलौज देते हुये जबरन मृतिका के शव बाडी बैग को खोल कर देखने लगे । उनके साथ आई महिला नीलम भयानी जो अपने को नर्सिंग की छात्रा होना बता रही थी ने परिजनों को बोला कि मृतिका चंद्रकला नायडू का पल्स चल रहा है वह जिंदा है उसके बाद परिजन काफी उत्तेजित होकर अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स एवं अन्य स्टाफ के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने पर उतारू होकर धक्का मुक्की कर स्क्रीनिंग क्षेत्र के कांच चेंबर को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाए हैं । मृतक के परिजनों द्वारा जानते हुए कि कोरोना संक्रमित बिमारी है जिसका फैलना एवं फैलाना संभाव्य है फिर भी कोविड-19 संक्रमित मृतिका के शव कीट को खोलकर देखे एवं अस्पताल परिसर में घटना घटित किया गया । मृतिका चंद्रकला नायडू के शव लेने आये परिजन प्रवीण भयानी, नीलम भयानी एवं वेकेंटेश राव एवं अन्य पर दिनांक 25.04.2021 को अप.क्र. 266/2021 धारा 186,353, 269,270, 294, 427, 34 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जावेगी ।

एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा बताये कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार सभी कोविड केयर अस्पतालों में पर्याप्त बल लगाया गया है, प्रभारियों को नियमित पेट्रोलिंग के निर्देश दिये गये हैं, साथ ही राजपत्रित अधिकारियों को कोविड केयर एवं निजी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं । ऐसी घटनाओं पर आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जावेगी, जिला पुलिस की आमजन से अपील है कि कोविड को लेकर भ्रामक एवं अफवाहों से बचें, सयंम बरतें ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here