पढ़ई तुंहर दुआर के लाईव क्लास से जुड़े विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, बच्चों से पूछे ऑनलाईन क्लास का अनुभव

रायगढ़, 10 जून 2020/ छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को अध्ययन-अध्यापन से जोड़े रखने के लिए पढ़ई तुंहर दुआर योजना संचालित किया जा रहा है। धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया आज प्राथमिक शाला अभ्यास शाला के अध्यापन के दौरान लाईव क्लास में सम्मिलित होकर बच्चों से सवाल किये एवं पढ़ई तुंहर दुआर के अनुभवों को पूछे, जिसका बच्चों ने जवाब दिया। विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने लाईव क्लास से जुड़े टेक्निकल कर्मचारियों से लाईव क्लास में आने वाली समस्याओं के संबंध में पूछा और विकासखण्ड के शत-प्रतिशत बच्चों को जोडऩे के लिए कहा। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पुनीत सिंह राठिया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते शिक्षण संस्थान बंद होने के दौरान छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को अध्ययन-अध्यापन से जोड़े रखने के लिए पढ़ई तुंहर दुआर योजना संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शासकीय शालाओं में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का cgschool.in में पंजीकृत होना है। शालाओं में वर्चुवल स्कूल एवं क्लास का निर्माण कर नियमित लाईव कक्षा संचालित किया जा रहा है। विकासखण्ड धरमजयगढ़ में 488 शासकीय शाला है। लगभग 80 कक्षा नियमित संचालित है। जिसमें 31 हजार लगभग विद्यार्थी अध्ययनरत है और 21 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। अभी तक 3 हजार से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ उठा चुके है। बच्चे गृह कार्य एसाइनमेंट मोबाइल के माध्यम से करना सीख गये है। विकासखण्ड स्तरीय लाईव क्लास में शिक्षक श्री राजेन्द्र कुमार राठिया द्वारा प्रा.शा.अभ्यास शाला के द्वारा अध्यापन कराया जा रहा है।
पढ़ई तुंहर दुआर के कार्यक्रम संचालन कार्य में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनीन्द्र श्रीवास्तव, जिला मिशन समन्वयक श्री रमेश कुमार देवांगन, सहा.परियोजना समन्वयक श्री भुवनेश्वर पटेल, श्री भूपेन्द्र कुमार पटेल द्वारा लगातार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहा.विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्यों, संकुल समन्वयकों का बैठक लेकर गतिविधि सक्रिय किया जा रहा है। इस मौके पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस.आर.सिदार, विकास खण्ड नोडल आर.एस.सारथी, आर.पी.यादव लेखापाल, अजीत नायक, जसवन्त सिंह राठिया, देवेन्द्र कुमार पटेल, आशीष अग्रवाल का विशेष प्रयास किया जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here