विधायक प्रकाश नायक ने कोतासुरा व गढ़उमरिया कुडूपारा में सीसी रोड़ सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक ने पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कोतासुरा व गढ़उमरिया कुडूपारा में लाखों रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड़ सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।इस मौके पर विधायक प्रकाश नायक ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।


विधायक प्रकाश नायक का भूमिपूजन का यह कार्यक्रम बुधवार को दोपहर में ग्राम कोतासुरा में आयोजित था।यहाँ उन्होंने 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड़ सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। गांव की बस्ती में विधिवत पूजा अर्चना कर इस निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर पुसौर जनपद उपाध्यक्ष गोपी चौधरी,भवानी यादव,सरपंच प्रतिनिधि लोमेश पटेल,वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता भुवनेश्वर पटेल,जनपद सदस्य कैलाशचंद्र पाईक सहित पुसौर क्षेत्र के अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।इसके पश्चात शाम को विधायक श्री नायक ने रायगढ़ से लगे ग्राम गढ़उमरिया कुडूपारा पहुँचे जहाँ उन्होंने 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड़ सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।

 

इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से क्षेत्र के युवा नेता किरण पंडा,उपेंद्र सिंह व सरपंच गणेश खड़िया मौजूद थे।विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ग्रामीण विकास को लेकर प्रयत्नशील है।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गांव गांव में चहुमुंखी विकास हो रहा है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here