नेतनागर में चलित थाना का आयोजन, सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए आम जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने जूटमिल चौकी प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा की पहल

रायगढ़ । सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए आम जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए इन दिनों चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा पुलिस की सक्रिय और प्रभावी उपस्थिति एवं सूचना तंत्र को प्रभावी ढंग से विकसित करने के उद्देश्य से अपने चौकी क्षेत्र के हर गांव, मोहल्ले में चलित थाना लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं एवं सुझाव प्राप्त कर रही है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 04.03.2020 को पुलिस चौकी जूटमिल अंतर्गत ग्राम नेतनागर में चलित थाना का आयोजन किया गया । चलित थाना में नवनियुक्त सरपंच, पंच व ग्रामीण जन उपस्थित रहे । चौकी प्रभारी द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर अवैध शराब जुआ सट्टा एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक रहने की समझाइश दी गई । टीआई अंजना केरकेट्टा द्वारा उपस्थित लोगों को फेक फोन काल से होने वाले फ्रॉड, इनामी कूपन, सोना चांदी चमकाने के नाम पर ठगी, एटीएम ब्लॉक हो जाने के नाम पर ठगी करने वालों से सतर्क व सावधान रहने के लिए कहा गया । उन्होंने चिटफंड कंपनियों के बहकावे में न आकर ऐसी किसी गतिविधियों की जानकारी शीघ्र पुलिस को देने की समझाइश दिया गया । आने वाले होली त्यौहार हर्षोल्लास के साथ, शांति पूर्ण रूप से बनाने की अपील करते हुए असामाजिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की हिदायत दिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here