अमेरिका में कोरोना वायरस से 50 हजार से अधिक लोगों की मौत, दुनिया में 27 लाख से ज्यादा संक्रमित

वाशिंगटन: जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के कारण मृतकों की संख्या 50,000 से अधिक हो गयी. विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस के 27 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इस महामारी के कारण 1,92,000 से अधिक लोगों की मौत हुयी है।
दुनिया भर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. अमेरिका में अब तक 8,69,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पृष्टि हुयी है.

इसी प्रकार स्पेन में 2,19,764 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 22,524 लोगों की मौत हुई. फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 21,889 लोगों ने जान गंवाई है एवं कुल 1,59,495 मामलों की पुष्टि हुई है. ब्रिटेन में 18,791 मौतों के साथ कुल 1,39,246 लोग संक्रमित हुए हैं. चीन में जहां पर दिसंबर में सबसे पहले संक्रमण की शुरुआत हुई, वहां 4,636 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है और 83,885 लोग संक्रमित हुए हैं.
दूसरी ओर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि वर्तमान तक के सभी उपलब्ध साक्ष्यों से पता चलता है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक है और इसमें किसी तरह की कोई हेराफेरी नहीं है और न ही यह निर्मित वायरस है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ग्लोबल हेल्थ वॉच डॉग के हवाले से कहा, “कई शोधकर्ता सार्स-सीओवी-2 की जीनोमिक विशेषताओं को देखने में सक्षम रहे हैं और उन्होंने पाया है कि इस बात के कोई सबूत नहीं है कि यह एक प्रयोगशाला निर्मित वायरस है.”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here