रायगढ़, 30 जनवरी 2020/ राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत रायगढ़ पंजरी प्लांट में संचालित ई साक्षरता केन्द्र के सातवें एवं आठवें बैच के शिक्षाॢथयों द्वारा एक माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त किया तत्पश्चात छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग से शिक्षार्थियों का ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन आयोजित किया गया। इनमें 58 पंजीकृत शिक्षाथियों में 54 शिक्षाथियों सम्मिलित हुए और 51 सफल हुए। जिला परियोजना अधिकारी श्री डी.के. वर्मा केन्द्र प्रभारी श्री एस.के.प्रधान, ई एजुकेटर श्रीमती सरस्वती सोनी, भोला यादव, घनश्याम पटेल, सुधीर देवांगन का विशेष सहयोग रहा। इस ऑनलाइन बाहृय मूल्यांकन में मां बेटी ने एक साथ सफलता हासिल की है । इनमें कुमारी खुशबू साहू और उनकी मम्मी श्रीमती गीता साहू ने सफलता प्राप्त की है।
