5 स्कूलो के करीब 3000 बच्चे व गणमान्य नागरिक हुये शामिल
महिला सेल द्वारा बरमकेला के 03 स्कूलों में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व आमजनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिये सभी थानाक्षेत्र में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अशीष वासनिक द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम स्कूली बच्चों व क्षेत्र की आम जनता के साथ आयोजित करने का विचार कर थाना क्षेत्र के आई.टी.आई., स्कूल एवं कॉलेज के प्राचार्यों से भेंट कर कार्यक्रम के संबंध में चर्चा किया गया, जिसे सहर्ष स्वीकार कर स्कूल के प्राचार्यों द्वारा बच्चों का विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम एवं छोटे-छोटे यातायात नियतों का संदेश देने वाले नाटक तैयार किये ।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक (IUCAW) श्रीमती गरिमा द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष सरिया श्री स्वप्निल स्वर्णकार, नवनिर्वाचित पार्षदगण, स्कूल, कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकगण, थाना यातायात रायगढ़ के स्टाफ तथा थाना प्रभारी सरिया व उनका स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य महिला-पुरुष उपस्थिति थे ।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक एवं थाना यातायात रायगढ़ के ए.एस.आई. माइकल तिर्की तथा प्रधान आरक्षक संजय तिवारी द्वारा यातायात नियमों तथा सावधानियों के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया गया । स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुति में यातायात नियमों की अवहेलना से होने वाले नुकसान तथा नियमों का पालन न कर होने वाले दुर्घटनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को बताया गया तथा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से अंत तक श्रोतागण कार्यक्रम उपस्थित रहे । कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती द्विवेदी एवं महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती संतोषी ग्रेस द्वारा महिलाओं की रोकथाम एवं पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्हें इस प्रकार की घटनाओं का विरोध कर पुलिस से सहायता लेने की समझाईस दी । कार्यक्रम में डेफोडिल स्कूल, शासकीस कन्या शाला, सरस्वती शिशु मंदिर, हाई स्कूल सरिया, पूर्वांचल कॉलेज तथा आई.टी.आई. सरिया के करीब 3,000 छात्र-छात्राएं एवं नगरवासी शामिल हुए।
जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में उप पुलिस अधीक्षक (IUCAW) श्रीमती गरिमा द्विवेदी के हमराह आज दिनांक 17.01.2020 को पुलिस महिला रक्षा टीम प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, महिला प्रधान आरक्षक मंजू मिश्रा एवं महिला सेल स्टॉफ बरमकेला थाना क्षेत्र के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला, सरस्वती शिशु मंदिर बरमकेला, मोना मॉडल स्कूल बरमकेला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये । स्कूलों में डीएसपी गरिमा द्विवेदी द्वारा गुड टच, बैड टच, साइबर क्राइम, यातायात नियमों की जानकारी दी गई । स्कूलों में डीएसपी द्विवेदी द्वारा महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते स्वयं की सुरक्षा करने के उपाय भी बताए । स्वयं डीएसपी द्विवेदी द्वारा महिला कर्मचारियों के साथ सेल्फ डिफेंस का डेमो दिया गया । डीएसपी श्रीमती गरिमा द्विवेदी ने कहा कि अपने बचाव में किए जाने वाले कार्यवाही अपराध की श्रेणी में नहीं आता है जो भी वस्तु आपके द्वारा इस्तेमाल की जा सकती है अपने बचाव में इस्तेमाल करें यदि कोई स्थिति गंभीर होती है तो दिमाग को संतुलित रखें यदि किसी भी तरह का शोषण या छेड़खानी होती है तो तुरंत पुलिस को 100 नंबर या डायल 112 पर सूचना दें । छात्राओं को सोशल साईड फेसबुक, व्हाटसअप में सावधानी बरतने के बारे में कहते हुए बोली कि आपकी सतर्कता ही आपका बचाव है ।
