छत्तीसगढ़ में फिर मिले 52 कोरोना पॉजिटिव, रायगढ़ में 3, जशपुर में 1,  कबीरधाम से 28, रायपुर से 11, दुर्ग से 6, मुंगेली से 2, और बिलासपुर से 1 मरीज नए मरीज की पुष्टि, अब प्रदेश में 712 एक्टिव केस…

रायपुर। प्रदेश में शनिवार देर रात 52 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम को जारी बुलेटिन में 23 नए मरीज सामने आए थे. अब एक दिन में ही कुल 75 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई. देर रात जारी आंकड़े के मुताबिक, कवर्धा जिले से 28, रायपुर 11,दुर्ग 6, रायगढ़ 3, मुंगेली 2, जशपुर और बिलासपुर से 1-1 मरीज पाए गए हैं. रायपुर एम्स ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

राजधानी रायपुर में 11 मरीज़ मिले हैं, जिनमें अभनपुर से 6, एम्स रायपुर से दो स्टॉप और गोकुल नगर से एक पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दो पीड़ित के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.

 

प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 975 हो गई है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 712 है. वहीं 259 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जिसमें की एक मरीज राजधानी रायपुर का था, महिला भिलाई की रहने वाली थी. तीसरी 19 वर्षीय युवती थी जो जगदलपुर से इलाज कराने राजधानी आई थी उसकी मौत एम्स में हुई है. वहीं चौथी मौत बिलासपुर के युवक की हुई है, जिसका इलाज एम्स में हो रहा था.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here