लाक डाऊन में हितग्राहियों के घरों तक पहुंच रहा है पोषण आहार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पहुंचा रही पोषण आहार

रायगढ़, 27 मार्च 2020/ कोरोना वायरस से पैदा हुई जटिल परिस्थितियों के बीच लोगों तक उनकी जरुरत का सामान पहुंचाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार के रूप मे दिया जाने वाला टेक होम राशन पहले आंगनबाड़ी केन्द्रों मे बुलाकर वितरित किया जाता था। किन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए लगाये गए लॉकडाउन की स्थिति से उपजे कठिन हालातों मे भी कुपोषण को मात देने के लिए संचालित योजना का क्र्रियान्वयन प्रभावित न हो इसके लिए अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों के घरों तक जा कर पोषण आहार पहुंचा रही है। इस दौरान कोरोना वायरस के लिए जारी सुरक्षा मानकों का पालन भी किया जा रहा है।
गत दिवस कोरोना वायरस के लिए बनाई गयी कोर समिति की बैठक मे कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा था कि ऐसी व्यवस्था बनायीं जाये कि लॉक डाउन का असर पोषण आहार के वितरण पर नहीं पडऩा चाहिए। चूँकि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी एडवाइजरी मे सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करने कहा गया है, उसी के अनुपालन मे अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों के घरों तक राशन की पहुँच सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा इस टेक होम राशन के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों तक निर्बाध आपूर्ति के  लिए व्यवस्थित सप्लाई चैन बनायी गयी है।
पोषण आहार के घरों तक पहुंचने से हितग्राहियों में भी संतोष हैं की ऐसा होने से लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं हो रहा है, सामाजिक दूरी बनी हुई है और पोषण युक्त आहार भी समय से मिल जा रहा है।   हितग्राही बेला ने कलेक्टर एवं प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि टेक होम राशन के घर पहुंचने से मेरी पुत्री को पौष्टिक आहार मिल सकेगा। मेधा ने कहा कि मैं जिले के कलेक्टर तथा प्रशासनिक अमले की बहुत आभारी हूँ कि इन कठिन परिस्थितियों में भी हम तक योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। गर्भावस्था में होने के कारण उचित पोषण का ध्यान रखना बेहद जरुरी है, ऐसे में पोषण आहार के घर तक पहुंचा दिया जाना काफी राहत भरा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here