रायगढ़, 9 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की पहल पर लॉक डाउन की अवधि में जिलेवासियों को कोई परेशानी न हो और इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध हो सके इसके लिए फूड बैंक स्थापित किया गया है। जहां से राशन का पैकेट तैयार कर वितरित किया जा रहा है। जिसमें चावल 5 किलो ग्राम, दाल, चना एवं नमक 1-1 किलो ग्राम तथा साबुन एक नग मिलाकर पैकेट तैयार किया गया है। जिसके लिए दानदाताओं से बड़े पैमाने पर सहयोग प्राप्त हुआ है।
इसी क्रम में लॉक डाउन में दानदाता द्वारा जरूरतमंदों तक सहयोग पहुंचाया जा सकें इसके लिए शहर में डोनेशन ऑन व्हील्स सुविधा प्राम्भ की गई है। जिसके तहत प्रशासन की गाड़ी दानदाताओं के घरों तक जाकर सहयोग सामग्री इक_ी करेगी। जिसके लिए इच्छुक व्यक्ति जिला कंट्रोल रूम 07762-223750 नम्बर पर कॉल कर दान की जाने वाली राशन सामग्री पैकेट एवं लोकेशन नोट कराकर राशन का दान कर सकते है। कंट्रोल रूम में सूचना देने पर डोनेशन ऑन व्हील वाहन आपके द्वारा दिए गए लोकेशन पर जाकर सामग्री प्राप्त करेगी तथा मौके पर ही धन्यवाद सह पावती प्रमाण-पत्र उपलब्ध करायी जाएगी। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में राशन पैकेट का दान करें जिससे इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की बेहतर तरीके से मदद की जा सके।
उल्लेखनीय है कि अभी तक 29287 किलो ग्राम चावल, 3575 किलो ग्राम दाल, 12075 किलो ग्राम आलू, 1855 किलो ग्राम प्याज, 1855 किलो ग्राम नमक, 3711 नग साबुन इत्यादि का वितरण जनसहयोग से किया जा चुका है। इसके अलावा किसी को सहायता की आवश्यकता हो तो वह भी 07762-223750 इस नम्बर पर कॉल कर सकते हैं। उन्हें तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी। जिला प्रशासन नागरिकों के लिए सदैव तत्पर है।
