कलेक्टर भीम सिंह की पहल पर क्वारेंटीन हुए लोगों की निगरानी के लिए तैयार किया गया एप, जिले की वेबसाईट से किया जा सकेगा डाउनलोड

रायगढ़, 6 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में क्वारेंटीन में रह रहे सभी व्यक्ति चाहे वे स्वयं के मकान, शासकीय क्वारेंटीन सेंटर अथवा होटल में क्वारेंटीन किये गये हो प्रत्येक व्यक्ति को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये होम क्वारेंटीन ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टाल किये जाने हेतु निर्देशित किया है। जिसके लिए जिले के वेबसाईट ह्म्ड्डद्बद्दड्डह्म्द्ध.द्दश1.द्बठ्ठ के होम पेज पर एन्ड्राईड मोबाइल में एप को डाउनलोड किये जाने का लिंक एवं आईफोन मोबाइल में ऐप स्टोर से सर्च करके डाउनलोड करने की प्रक्रिया दी गई है।

जिले के वेबसाईट के होम पेज में इंस्टाल करने के बाद सभी क्वारेंटीन व्यक्ति अपने सही-सही जानकारी के साथ उक्त एप में स्वयं को रजिस्टर करना सुनिश्चित करना होगा तथा क्वारेंटीन अवधि की समाप्ति तक अपने मोबाइल में उक्त सॉफ्टवेयर को अनइंस्टाल नहीं करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा क्वारेंटीन अवधि समाप्ति के पश्चात मॉनिटरिंग को हटाये जाने हेतु फोन या मैसेज के माध्यम से सूचना दिया जाएगा जिसे अपने मोबाइल में डालकर मॉनिटरिंग समाप्त किया जा सकेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here