रायगढ़, 14 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज धरमजयगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत जिले के सुदूर ग्राम कापू का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न लोगों ने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्यायें रखी। इस दौरान कापू की रामबाई ने भी कलेक्टर श्री सिंह से मिलकर बताया कि उसके पास खुद का कोई आवास नहीं है तथा विगत कुछ वर्षों से वह कापू के यात्री प्रतीक्षालय में निवासरत है, पति भी लकवा ग्रस्त है तथा मेहनत मजदूरी कर गुजर-बसर हो रही है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तत्काल पंचायत सचिव से रामबाई को आवास योजना के अंतर्गत मकान दिये जाने के बारे में जानकारी ली। सचिव ने बताया कि वे बाहर से आकर गांव में रह रहे है इसलिये उनका नाम यहां प्रधानमंत्री आवास सूची में नहीं जुड़ सका है। कलेक्टर श्री सिंह ने इसके पश्चात रामबाई के आवास के लिये सीएसआर से एक लाख रुपये की सहायता देने की बात कही तथा आवश्यक कार्यवाही के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिसके लिये वहां उपस्थित सभी ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर श्री सिंह का आभार जताया।
इस दौरान विभिन्न ग्रामों के लोगों ने भी कलेक्टर श्री सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिनमें मुख्यत: भूमि अतिक्रमण, राशन कार्ड व जाति प्रमाण-पत्र निर्माण व स्थानीय स्तर की समस्याएं शामिल थी। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करते हुये उन्हें सूचित करने के निर्देश दिये।
