एसपी रायगढ़ के निर्देश पर स्पंज आयरन के अवैध परिवहन पर हुई बड़ी कार्यवाही, सारंगढ़ पुलिस ने पकड़ा तीन ट्रकों में लोड़ 141 टन स्पंज आयरन…जप्त स्पंज आयरन की कीमत लगभग 26.41 लाख रूपये 

रायगढ़। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा जिले में कोयले एवं बहुमूल्य खनिजों के अवैध रूप से परिवहन एवं संग्रहण पर कार्यवाही करने के निर्देशों पर एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सारंगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से परिवहन होते स्पंज आयरन ट्रकों पर थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक से कार्यवाही करायी गई है ।

थाना प्रभारी सारंगढ़ को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ की ओर से सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग पर वैध परमीट वाहनों के साथ कुछ वाहनें अवैध रूप से खनिजों के परिवहन में लगे है, ऐसे इनपुट मिले थे जिस पर निगाह रखने टी.आई. आशीष वासनिक द्वारा मुखबिर एवं स्टाफ को निर्देशित किया गया था ।

आज दिनांक 28.09.2020 के दोपहर थाना प्रभारी सारंगढ़ अपने स्टाफ के साथ भारतमाता चौक पर वाहनों की चेकिंग में लगे थे । उसी दरम्यान मुखबिर द्वारा तीन ट्रकों को सारंगढ़ के रास्ते भोपाल की ओर जाने की सूचना दिया गया जिस पर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ भारत माता चौक सारंगढ़ में स्टाफ को एलर्ट कर वाहनों के आने का इंतजार किये । दोपहर करीब 2:00 बजे CG-09 नम्बर की तीन ट्रकों को भारतमाता चौक के पास रोका गया । (1) ट्रक क्रमांक CG-09 JH-9955 में 46 टन स्पंज आयरन कीमत 08.74 लाख (2) ट्रक क्रमांक CG-09 JH- 0461 में 47 टन स्पंज आयरन कीमत 08.93 लाख (3) ट्रक क्रमांक CG-09-JG-7755 में 48 टन स्पंज आयरन कीमत 09.12 लाख रूपये लोड था । वाहन चालको के पास स्पंज आयरन परिवहन के संबंध में किसी प्रकार का वैध कागजात नहीं था । चालकों ने इन्हें रायगढ़ से भोपाल लेकर जाना बताये जिसे चोरी की सम्पत्ति होने के संदेह पुख्ता हुआ और तीनों ट्रकों को मय 141 टन स्पंज आयरन कीमती 26 लाख 41 हजार रूपये के जप्त किया गया । तीनों ट्रकों के वाहन चालक क्रमश: 1- पंचम पिता प्रेमदास बैरागी 28 वर्ष निवासी-ग्राम पोड़ी जिला मण्डला MP 2- मोहन सिंह पिता अमर सिंह 27 वर्ष निवासी ग्राम पोड़ी जिला मण्डला MP 3-घना राम पिता घनश्याम साहू 27 वर्ष ग्राम पोड़ी जिला मण्डला MP का कोविड टेस्ट कराया गया है जिनके विरूद्ध थाना सारंगढ़ में इस्तगासा क्रमांक 05, 06 एवं 07/2020 धारा- 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही की गई है । कल आरोपियों को न्यायालय पेश किया जावेगा ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here