मां बगलामुखी प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में मां बगलामुखी सेवा समिति रायगढ़ के द्वारा चक्रधर नगर चौक में आम नागरिकों को ठंडा शर्बत एवं मास्क प्रसाद स्वरुप वितरण किया

रायगढ़। माँ बगलामुखी प्रकटोत्सव 28 अप्रैल के उपलक्ष्य में मां बगलामुखी सेवा समिति रायगढ़ के द्वारा स्थानीय चक्रधर नगर चौक में आम नागरिको को ठंडा शर्बत एवं मास्क प्रसाद स्वरुप वितरण किया गया जिसमे सैकड़ो की संख्या में नागरिको के प्रसाद स्वरुप शर्बत का आनंद लिया एवं आयोजन की प्रसंशा की आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस नेता कौशिक भौमिक , राकेश प्रसाद , परमेश्वर साहू , हरीश यादव , पारस यादव , प्रांशु कोरी , गोपाल ठाकुर , सुमित यादव , अमित यादव , बिट्टू बरेठ , राजा महंत , संजय दास , बेदप्रकाश सिदार , सहित बगलामुखी भक्तो ने सेवा कार्य में हिस्सा लिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here