रायगढ़। रायगढ़ जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर निगम,महिला बाल विकास एवम स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज निगम के सभागार में नगरीय निकाय के सदस्यों के साथ डेंगू के बचाव पर चल रहे कार्ययोजना की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे विधायक ,महापौर,सभापति,निगम आयुक्त,स्वास्थ्य विभाग की टीम,एम आई सी सदस्य,पार्षद,निगम के अधिकारी एवम कर्मचारी,मितानिन उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि कलेक्टर भीम सिंग के निर्देशन में डेंगू मुक्त शहर हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है जिसे अमली जामा पहनाने नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय कार्य का संपादन कर रहे है। वर्तमान में जिस तरह कोरोना पूरे विश्व के साथ भारत मे पैर पसार चुका है और हम सभी प्रभावित भी है उनके बावजूद हमे डेंगू बीमारी को नजरअंदाज नही करना है
आने वाले समय मे डेंगू बीमारी के आने की पूर्ण संभावना है जैसा कि पिछले 4 वर्षों से डेंगू से रायगढ़ जिला अत्यंत प्रभावित है कुछ विशेषज्ञों का तो कहना है कि इस वर्ष यह और भी भयावह स्थिति में रहेगी , जिससे बचाव कें लिये अभी से जागरूक होकर आमजनमानस को भी जागरूक करना होगा। इसी बिंदु को लेकर आज नगरीय निकाय के सदस्यों के साथ नगर निगम एवम स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक की गई जिसमें डेंगू सम्बंधित विगत वर्ष के आंकड़ों समेत कार्ययोजना की समीक्षा
कर आगामी दिनों में डेंगू के कारण आने वाली समस्याओ को ध्यान में रखकर कार्यशाला का आयोजन कर उपस्थित महानुभवों के विचार जाने एवम तार्किक बातों को ध्यान रखकर योजना बनाई गई,बैठक में विधायक प्रकाश नायक,महापौर जानकी काट्जू,सभापति जयंत ठेठवार,निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय,एम आई सी सदस्य सलीम नियरिया,लक्ष्मीनारायण साहू,संजना मेहर,रुक्मिणी देवी,विधायक प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज,विमल यादव,विनोद महेश,स्वास्थ्य विभाग के शामिल रहे।
सर्वप्रथम नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने आयोजन आरम्भ के उद्बोधन में सभी का स्वागत कर विचार विमर्श के लिये स्वागत किया। और कहा कि जैसे हमने महासफाई अभियान को सबके सहयोग से धरातल में लाया,ओर कोरोना के लिये मास्क लगाकर सामाजिक दूरी बनाए उसी तरह डेंगू के लिये जागरूक होकर सभी को जागरूक करना है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञों के हिसाब से इस वर्ष यह भयावह रहेगा , जैसा कि 2017 में 55 केश 18 में 129 ओर 19 में 269 केश मीले थे इस आंकड़े के हिसाब से इस वर्ष 2020 में यह ओर अधिक बढ़ सकता है,। इसलिये हमे अभी से सचेत हो जाना चाहिए ।
सभा मे उपस्थित सभापति जयंत ठेठवार ने भी सुझाव दिया कि बीते वर्ष प्लेटलेट्स की परेशानी हुई थी इस वर्ष जिला प्रशासन से मांग करेंगे कि उचित मूल्य पर पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स उपलब्ध रहे,ताकि हर वर्ग के लोग उसे वहन कर सके।साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसा उम्मीद करना गलत होगा कि डेंगू नही होगा, ये बात अलग है कि निगम से डेंगू बचाव के लिये कार्ययोजनानुसार क्रियान्वयन किया जा रहा है, उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि बीते वर्ष जुलाई में डेंगू की आमद हो चुकी थी क्योंकि बरसात होकर रुक चुकी थी अभी भी जैसे ही पानी गिरना बंद होगा लार्वा से मच्छर पैदा होने लगेंगे।
महापौर जानकी काट्जू ने कहा कि नगर निगम के आयुक्त सर एवम निगम की टीम बीते कुछ दिनों से डेंगू प्रभावित क्षेत्र में दौरा कर रहे है साथ ही कार्ययोजना के लिये बैठक आहूत कर सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दे रहे है आज के बैठक में माननीय विधायक प्रकाश नायक जी की उपस्थिति ने हममें ओर ऊर्जा दी है। कोरोना काल मे डेंगू को नजर अंदाज नही किया जा सकता। हम सभी को जागरूक होकर डेंगू को हराना है और रायगढ़ को डेंगू मुक्त बनाना है
विधायक प्रकाश भी हुए बैठक में शामिल
लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति से नगर निगम में डेंगू के बैठक पर अलग ऊर्जा देखी गई उनके ब्यक्तित्व की झलक और सकारात्मक सोच से उपस्थित सदस्यों में अलग जोश पैदा हुआ।
विधायक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे अचानक इस बैठक में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ, निगम,महिला बाल विकास, एवम स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के कार्ययोजना से अवगत होकर यह विश्वास है कि हम डेंगू मुक्त शहर बनाने में निश्चित कामयाब होंगे, अभी से योजनाबद्ध तरीके से जागरूकता का कार्य करते रहे इस मुहिम में सुपरवाइजरो की मुख्य भूमिका रहेगी क्योकि आप ही वो सिपाही है जो डेंगू वॉर से जागरूकता का दीप जलाकर रायगढ़ में पिछले वर्ष की भांति डेंगू प्रकोप की पुनरावृत्ति नही होने देंगे। अंत में महापौर सभापति कमिश्नर एम आई सी सदस्य ,पार्षद विभागों के अधिकारी कर्मचारीयो को बधाई एवम शुभकामना दी।
अंत मे निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि जिला कलेक्टर भीमसिंग जी के आदेशानुसार डेंगू की रोकथाम के लिये हमें सामूहिक रूप से टीम बनाकर काम करना है, जिसमे जिला प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग,महिला बाल विकास एवम नगर निगम के साथ जनप्रतिनिधि आम जनता से सक्रिय नागरिक टीम के हिस्से रहेंगे। जैसे पार्षद,सफाई दरोगा,सुपर वाइजर,मितानिन,वार्ड के जागरूक नागरिक घर घर जाकर लोगो को जमे हुए पानी जैसे गमला, बर्तन, टायर,छत में रखा कोई पात्र जिसमे पानी जमा हो और उसमें मच्छर अपना लार्वा छोड़ता है को नष्ट करने हेतु जागरूक करेगे, साथ ही जमे पानी मे जला मोबिल , टेमीफास्ट,वीटोकीट डालेंगे।फॉगिंग मशीन द्वारा वार्डो में छिड़काव करेगे,हफ्ते में 3 से 4 दिन मेलाथियान पावडर,लिक्विड का भी छिड़काव करेंगे।प्रचार प्रसार के लिये पाम्पलेट हॉर्डिंग थीमसॉन्गआदि से जागरूकता लाएंगे।उन्होने बताया कि निगम के पी आर ओ दीपक आचार्य द्वारा उनकी आवाज में डेंगू थीम सांग तैयार किया गया है जिसे जागरूकता की दृष्टि से शहर में चलाया जाएगा।
आयुक्त ने कार्यशाला समापन पर आभार प्रकट किया और डेंगू से बचाव के लिये सामूहिक सहयोग की भावना बनाये रखने की अपील की।
