1 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी.. शातिर ने खाते से ऐसे उड़ाए रूपये 

रायगढ़। दिनांक 24/10/2021 को जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में कार्यरत दीनानाथ विश्वकर्मा (उम्र 57 वर्ष) हाल मुकाम सावित्री नगर जिंदल कालोनी ग्राम टिहलीरामपुर थाना तमनार द्वारा थाना तमनार में अज्ञात आरोपी द्वारा ऑनलाइन 1,17,139 रूपये की धोखाधड़ी के संबंध में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

रिपोर्टकर्ता बताया गया कि दिनांक 23.10.2021 को Google पर SBI टोल फ्री नबंर लेकर कल करने पर कॉलर इनसे बैंक खाता नंबर एवं बैंक OTP पूछा जिसे बताने पर 05 किस्तों में कुल 1,17,139 रूपये अन्य के खाते में ट्रांसफर हो गया । पीड़ित के आवेदन पर थाना तमनार में अज्ञात आरोपी केविरूद्ध अप.क्र. 327/2021 धारा 420 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here