रायगढ़ – चेम्बर चुनावों के पश्चात प्रदेश स्तर पर हुए उलटफेर को रायगढ़ जिले के व्यापारियों ने नकारते हुए व्यापारी एकता पैनल से प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में सुशील रामदास अग्रवाल व प्रदेश मंत्री के रूप में शक्ति अग्रवाल पर अपना विश्वाश जताया, जो कि व्यापारी बंधुओं के विश्वाश पर खरा उतने के लिए कृत संकपित पदाधिकारियों द्वारा नगर में व्यापारी बंधुओं के एकीकरण के प्रयास के अंतर्गत नगर में कई इकाइयों के गठन का प्रयास किया गया।
चयनित पदाधिकारियों द्वारा जहां एक तरफ पूरे जिले में तेजी से इकाइयों के गठन किया जा रहा है। वहीं स्थानीय स्तर पर भी व्यापारी बंधुओं के एकीकरण का कार्य किया जा रहा है। ताकि सभी व्यापारी बंधुओं की संगठन में भागीदारी सुनिश्चित किया जा सके। उसी तारतम्य में आज जूटमिल जोन के स्थानिय व्यापारियों द्वारा आह्वान कर, चेम्बर के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल के कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। जो कि प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास अग्रवाल व प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गयी थी।
बैठक का प्रारंभ प्रदीप श्रृंगी के सभा के परिचय से हुई और बजरंग अग्रवाल (जूटमिल) के द्वारा बैठक के विषय में सभा को जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात प्रदेश मंत्री द्वारा इकाइयों के गठन के महत्व पर प्रकाश डाला गया व पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा चेम्बर द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए सभी से सुझाव मांगे। जिस पर उपस्थित सभी व्यापारियों ने एक स्वर में मनोज बेरीवाल को जूटमिल जोन के प्रमुख के रूप में नाम लेते हुए अपनी सर्वसहमति प्रदान करी। जिसका, उपस्थित व्यापारी बंधुओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।
उसके पश्चात प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल ने व्यापारी बंधुओं से विचार साझा किया और कहा कि व्यापारी बंधुओं की भागेदारी बढ़ने से संगठन मजबूत होगा। पश्चात कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास अग्रवाल ने सभी को बधाई देते हुए शहर में चेम्बर के कार्यों को पांच जोन बनाकर कार्य को गति देने के विचार को सबके सामने रखा व इसकी शुरुआत जूटमिल जोन से प्रारम्भ करते हुए चक्रधरनगर जोन, कोतरारोड जोन, ढिमरापुर जोन और सेंट्रल जोन बनाने की योजना सबके साथ साझा की। सुशील रामदास ने सबको साथ लेकर कार्य करने का मंत्र उपस्थित सभी व्यापारियों से अवगत कराया। उन्होंने अपने अभिभाषण में आगे कहा कि व्यापारी बंधुओं की सम्मिलित शक्ति ही व्यापारी हित में सर्वश्रेष्ठ सिद्ध होगा और इससे व्यापारी बंधुओं के हित रक्षा पुर्णतः सुनिश्चित होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इसी सोच को केन्द्र में रखकर जूटमिल जोन का गठन किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सुशील बंसल ने सभी का आभार करते हुए नवनिर्वाचित जोन प्रमुख का सभी के द्वारा साथ दिये जाने का वचन दिया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से शिव कुमार अग्रवाल, प्रदीप श्रृंगी, राजेश प्रसाद, दिनेश गर्ग, दिलीप अग्रवाल, मनोज बेरिवाल, अशोक जैन, राकेश अग्रवाल, रितेश गोयल, संदीप गोयल, रवि अग्रवाल, हरगोपाल अग्रवाल, राज कुुमार अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, संजय अग्रवाल कृष्ण कुमार बंसल, विकास अग्रवाल, रति भान अग्रवाल, सुशील बंसल, अरूण गोयल व सुनील गुप्ता सहित दर्जनों गणमान्य व्यापारी बंधु गण उपस्थित रहे।
