चौकी प्रभारी जुटमिल ने लगाया डुमरपाली में चलित थाना

रायगढ़। दिनांक 17.02.2020 को पुलिस चौकी जुटमिल अन्तर्गत ग्राम डुमरपाली में चौकी प्रभारी अंजना केरकेट्टा द्वारा चलित थाना लगाया गया । उपस्थित जनसमूह को मानव तस्करी, शराब से होने वाले दुष्परिणाम, यातायात नियमों का पालन करने, अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम ब्लॉक होने के नाम पर ठगी से बचने के संबंध में टी.आई. केरकेट्टा द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया तथा इससे सतर्क रहने की सलाह दी गई । इस दौरान उन्होनें असामाजिक तत्वों के गैर कानूनी कार्यों की जानकारी बेफ्रिक होकर पुलिस को देने के लिये कहा गया है । उपस्थित लोगों को यातायात के संबंध में जानकारी देकर हेलमेट पहनने के साथ सभी दस्तावेज लेकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया ।

टी.आई. जुटमिल द्वारा चलित थाने में उत्सुकता से बैठे 10वी, 12वी के बच्चों को आने वाले बोर्ड परीक्षा की अच्छे से तैयारी से साथ परीक्षा देने एवं सफल होने की शुभकामनाएं दी गई । चलित थाने में सरपंच, पंच एवं करीब 100 की संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here