रायगढ़। पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा डबरा रोड ओम मोटरसाइकिल एजेंसी के पास ग्रामीण से लूट के मामले में एक आरोपी को करतला थाना क्षेत्र से पकड़ कर लाई है ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.03.2020 को सुदामा राठिया पिता स्व0 सहस राम राठिया उम्र 26 वर्ष ग्राम छाटे पंडरमुड़ा चौकी जोबी थाना खरसिया अपने बड़े भाई से 14,000 रूपये लेकर शाम करीब 07.00 बजे डभरा रोड़ स्थित ओम एजेंसी में बाईक का किश्त रकम जमा करने आया था जो एजेंसी के पास खड़ा था । उसी समय दो लड़के पैदल इसके पास आये और सुदामा राठिया से तंबाखू मांगे । तब सुदामा अपने पेंट के पाकेट से पर्स एवं तंबाकू को निकाला व उन्हे तंबाकू दिया । दोनों लड़के सुदामा से अच्छे से बातचीत करने लगे और सुदामा से उसका मोबाईल नंबर मांगे तो सुदामा उनके मोबाईल पर मिस कॉल करके उन्हें अपना नम्बर दे दिया । इसी दौरान दोनों लड़के सुनियोजित तरीके से सुदामा के हाथ में रखे पर्स को लूटकर रायगढ़ चौक तरफ दोनों लड़के भाग गये । सुदामा उन्हें दौड़ाया पकड़ नही पाया । उसके बाद सुदामा उनके नम्बर पर कॉल कर रूपये लौटाने की विनती करता था । वे लोग उसके कॉल को रिसीव कर काट देते थे । तब सुदामा राठिया चौकी खरसिया आकर आप बीती बताया तो चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा तत्काल उक्त मोबाईल नम्बर के धारक का पता लगवाकर सउनि लखन यादव के हमराह स्टाफ आरोपियों के निवास ग्राम चकिया, करतला भेजें, जहां एक आरोपी अजय चौहान पिता सुफल चौहान उम्र 35 साल निवासी ग्राम चकिया थाना करतला जिला कोरबा को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया । अजय ने साथी के साथ घटना को अंजाम देना बताया । उसके साथी के निवास पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई परन्तु आरोपी अपने सकुनत से फरार है ।
गिरफ्तार आरोपी अजय चौहान ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 04.03.2020 को ग्राम सजापाली खरसिया बरात में आए थे । डबरा रोड ओम एजेंसी के पास खड़े सुदामा राठिया को देखें और दोनों उसे लूटने का विचार कर उससे दोस्ती बढ़ाकर मौका देखकर पर्स लूटकर भाग गए । अजय ने लूट की रकम 14,000 रूपये में उसे 7000 रूपये बटवारा में मिला बताया जिसे खरसिया पुलिस द्वारा जप्त किया गया है । आरोपी की गिरफ्तारी की गई है जिसे शीघ्र रिमांड पर भेजा जाएगा । घटना के संबंध में थाना खरसिया, चौकी खरसिया में अप.क्र. 125/2020 धारा 392, 34 IPC पंजीबद्ध है ।
