रायगढ़। रायगढ़ जिले के पुसौर, बरमकेला व रायगढ़ तहसील के कई किसानों का धान खरीदी का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है जिससे किसान परेशान हैं और आर्थिच परेशानी से जूझ रहे हैं। भुगतान में हो रही देरी को लेकर कई किसानों ने जिला पंचायत सदस्य कैलाश डॉ. शक्राजीत नायक से भी मुलाकर कर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। ऐसे में कैलाश नायक ने किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए रायगढ़ कलेक्टर को पत्र लिख कर अविलंब भुगतान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
कैलाश नायक ने पत्र में बताया कि पुसौर, बरमकेला व रायगढ़ तहसील के कई किसानों को शासन की महत्वपूर्ण योजना धान खरीदी का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। इनका खाता अपेक्स बैंक में न होकर दूसरे बैंक में होने के कारण कुछ टेक्निकल परेशानी हो रही है, जिससे किसानों द्वारा बिक्री किये गये धान का भुगतान आज पर्यन्त तक नहीं होने के कारण वे आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। उन्होने जिला कलेक्टर से मांग कि है कि जिन किसानों के धान बिक्री का राशि भुगतान आज तक नही हुआ है उन्हे अविलंब भुगतान हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
