रायगढ़। थाना लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम चवंरपुर में रहने वाले मरियानुस कुजूर पिता लुकस कुजूर उम्र करीब 38 वर्ष द्वारा अपनी पत्नी कुंतिला कुजूर (35 वर्ष) की गांव के आगे डुक्काटोंगरी जंगल में गला दबाकर हत्या कर शव को घर ले आया । घटना की रिपोर्ट सरपंच प्रतिनिधि रंजित बडा द्वारा आज थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दिनांक 29/10/19 को गांव का मरियानुस कुजूर अपनी पत्नी श्रीमती कुंतिला कुजूर के साथ कमिल के यहां हडिया शराब पीने गया था । दोनों पति-पत्नी हडिया शराब पीकर घर वापस आ रहे थे कि शाम करीब 16.00 बजे रास्ते में दोनों में आपसी विवाद हुआ और मरियानुस कुजूर डुक्काटोंगरी जंगल में ही अपनी पत्नी श्रीमती कुंतिला कुजूर की गला दबाकर हत्या कर दिया और शव को अपने घर ले आया । रात्रि में मरियानुस के घर आसपास रहने वालों से पता चलने पर गांव के लोग मरियानुस कुजूर के घर जाकर देखे और उससे पूछताछ किये तो मरियानुस कुजूर ने अपनी की गला दबाकर हत्या कर देना बताया। घटना की रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में अप.क्र. 245/19 धारा 302 भादवि मरियानुस कुजूर के विरूद्ध दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है ।
