राजनांदगांव. राजनांदगांव में मारपीट कर भाग रहे कंटेनर चालक और खलासी को पुलिस पकड़कर थाने ला रही थी। इसी दौरान दोनों ने साथ बैठे पुलिस जवान को कंटेनर से नीचे फेंक दिया। जवान के सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने पीछा कर कंटेनर चालक और खलासी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के देवरी से वारदात कर भाग रहे थे। मामला चिचोला क्षेत्र का है।
शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे महाराष्ट्र के देवरी पेट्रोल पंप में कंटेनर चालक फूलन महुआर (26) और क्लीनर अंकित महुआर (21) कर्मचारियों से मारपीट कर भाग रहे थे। महाराष्ट्र पुलिस से सूचना मिलने के बाद चिचोला के डोंगरगढ़ चौक में ड्यूटी कर रहे सीएएफ जवान पप्पू सिंह और सुनील कुमार ने नाकेबंदी कर भाग रहे कंटेनर को रोक लिया। कंटेनर को थाने तक ले जाने के लिए जवान पप्पू सिंह उसमें बैठ गया।
ड्राइवर और खलासी ने पहले मारपीट की, फिर फेंका
कुछ दूरी तक चलने के बाद आरोपी चालक और क्लीनर ने कंटेनर में बैठे जवान पप्पू सिंह से मारपीट शुरू कर दी। फिर उन्हें चलते वाहन से नीचे फेंक दिया। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीछा कर आगे कंटेनर रुकवा लिया। पुलिस ने चालक और क्लीनकर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जवान को अस्पताल ले जाया गया।
कोरोना ड्यूटी में तैनात था जवान, रायपुर में इलाज जारी
चौकी प्रभारी ने बताया कि सीएएफ के जवान पप्पू सिंह को कोराेना के दौरान स्पेशल ड्यूटी के लिए रक्षित केंद्र राजनांदगांव से चिचोला भेजा गया था। चलते कंटेनर से फेंके जाने के चलते जवान के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है। दोनों आरोपी बिहार के भोजपुर इलाके के रहने वाले हैं।
