नये कोविड हॉस्पिटल एवं कोरेन्टीन सेंटर में बढाई जायेगी पुलिस सुरक्षा, ए.एस.पी. ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, कोरेन्टीन सेंटर में रह रहे लोगों को होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करने की दिये हिदायत

 रायगढ़। जिले के सभी विकासखंड अन्तर्गत बनाये गए कोरेन्टीन सेंटर पुलिस सुरक्षा व निगरानी में संचालित हो रहे हैं । क्वारेंटीन किए गए अथवा होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्ति नियमों के विरूद्ध बाहरी लोगों से मिलते या बाजार हाट में घूमते पाए जाने पर कार्यवाही की जा रही है ।

जिले में संक्रमितों की बढती संख्या को देखते हुए थाना चक्रधरनगर अंतर्गत स्थित लोइंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड हॉस्पीटल में तब्दील किया जा रहा है साथ ही आदिवासी छात्रावास पुसौर के कोरेन्टीन सेंटर में गर्भवती महिलाएं को रखे जाने की सुविधा है।

आज एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा शहर के MCH कोविड हॉस्पिटल, लोइंग कोविड हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, AHP मेडिकल आईसोलेशन अपार्टमेन्ट चक्रधरनगर जाकर निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था देखे । जहां वे डॉक्टर्स एवं स्टाफ से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लिये । उनके साथ थाना प्रभारी चक्रधरनगर भी थे जिन्हें हॉस्पिटल के आसपास अनावश्यक आने-जाने वाले लोगों को प्रतिबंधित करने अलग से स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए । उसके बाद ए.एस.पी. द्वारा पुसौर जाकर ग्राम छिछोर उमरिया एवं पुसौर बस स्टैंड के पास बनाये गये कोरेन्टीन सेंटर को चेक किया गया, वहां क्वारेंटाइन किये गये लोगों को उनके द्वारा सख्त हिदायत दिया गया है कि होम आइसोलेशन के दौरान शासन द्वारा दिये गये नियमों का पालन करें, शिकायत आने पर सीधे कार्यवाही की जावेगी । आदिवासी छात्रावास पुसौर के कोरेन्टीन सेंटर को विशेषकर गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित किया जा रहा है, जहां की व्यवस्था चेक कर उनके द्वारा थाना प्रभारी पुसौर को वहां महिला स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिये हैं तथा क्वॉरेंटीन सेंटर एवं क्षेत्र के होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया है । जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के क्वॉरेंटीन सेंटर एवं होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को चेक कर पुलिस अधीक्षक को प्रतिदिन रिपोर्ट दिया जा रहा है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here