किरोड़ीमलनगर के पोस्टमैन अंकित और पुसौर कठली के विकास चौधरी बने डिप्टी कलेक्टर.. पीएससी-2020 के परिणाम घोषित

रायगढ़.. शुक्रवार शाम पीएससी-2020 के परिणाम घोषित हुए। इसमें जिले के दो होनहार डिप्टी कलेक्टर बने हैं। इनमें पुसौर कठली के विकास चौधरी को नौवीं रैंक हासिल हुई है। वहीं किरोड़ीमलनगर कोकड़ीतराई के अंकित चौहान ने कैटेगरी में 66वीं रैंक हासिल की है। खास बात यह है कि अंकित डाक विभाग में पोस्टमैन की नौकरी करते थे।

घर-घर डाक बांटते थे अब खुद अपनी मंजिल तक पहुंच गए। अंकित ने ग्रेजुएशन के बाद पीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। नौवीं रैंक हासिल करने वाले विकास चौधरी ने इंजीनियरिंग करने के बाद पीएससी की तैयारी शुरू की थी। जूटमिल के गोपेश मनहर को कैटेगरी रेंक में वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। गोपेश 2019 की पीएससी में चयनित होकर सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के पद पर काम कर रहे हैं।

सपने देखे और मेहनत से उसे कर लिया सच
किरोड़ीमलनगर के अंकित चौहान अभी अपने गांवों के पास धिमानी में अभी डाकिये की नौकरी करते हैं। विभाग के काम के साथ ही किराए का कमरा लेकर तैयारी करते रहे। शुक्रवार को पीएससी 2020 का रिजल्ट जारी हुआ है। 2019 में अंकित का चयन सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर हो चुका था। यह रिजल्ट भी कुछ दिनों पहले ही जारी हुई थी। अंकित सामान्य परिवार से हैं और उनके पिता कार्तिक राम चौहान हाउसिंग कार्पोरेशन में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी हैं। केजी कॉलेज में बीएससी गणित की पढ़ाई पूरी करने के बाद डिप्टी कलेक्टर बनने के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। पहले प्रयास में ही उन्होंने पीएससी की परीक्षा पास की। अंकित ने बताया कि 2019 में पीएससी की परीक्षा के पहले सालभर तक बिलासपुर में कोचिंग की। ग्रेजुएशन में रिजल्ट अच्छा रहा तो डाक विभाग में मेरिट के आधार पर नौकरी लग गई। अंकित कहते हैं कि आप बड़े सपने देखिए, उसे पूरा करने के लिए फोकस के साथ मेहनत कीजिए। कोई भी रुकावट आपको मंजिल पाने से नहीं रोक सकती है।

यूपीएससी की तैयारी करते रहेंगे विकास
सरकारी स्कूल में शिक्षक ठाकुर राम चौधरी के पुत्र विकास चौधरी की स्कूली शिक्षा चंद्रपुर के सरस्वती शिशु मंदिर से हुई। 2017 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। ओपी जिंदल इंजीनियरिंग कॉलेज से डिग्री लेने के बाद उन्होंने पीएससी और यूपीएससी की तैयारी शुरू की। नौवीं रैंक हासिल करने वाले विकास कहते हैं कि उनकी मंजिल यूपीएससी है, वे इसकी तैयारी करते रहेंगे। विकास ने बताया कि इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद पीएससी की तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी शुरू की। मेंस की बिलासपुर जाकर की। पिछले साल सफलता नहीं मिली लेकिन प्रयास जारी रखा। जनरल स्टडी पर ज्यादा ध्यान दिया वही लैग्वेंज को लेकर थोड़ी परेशानी हुई। उन्हें इंटरव्यू में रायगढ़ जिले और आपातकाल के बारे में पूछा गया। संविधान के अनुच्छेद और संशोधन के बारे में पूछा गया। स्वामी विवेकानंद का छत्तीसगढ़ से संबंध पर भी उनसे सवाल किए गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here