रायगढ़। शहर के केएमटी महिला महाविद्यालय में व्याप्त जलभराव व भवन निर्माण सहित सभी समस्याओं को पूरे गंभीरता से लेते हुए उसका निराकरण किया जायेगा। प्रदेश की भूपेश सरकार की मंशा है कि छात्र/छात्राओं को सुविधाएं मिलने के साथ-साथ वे बेहतर शिक्षा का लाभ ले सकें। उक्त बातें रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने सोमवार को सुबह गल्र्स कांलेज के वाषिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में कही। केएमटी महिला महाविद्यालय रायगढ़ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सोमवार को 12 बजे शुरू हुआ।
विधायक प्रकाश नायक ने विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्जवलित कर इसका विधिवत उद्घाटन किया। मंच पर प्रमुख रूप से महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अतुल श्रीवास्तव, प्रोफेसर सुषमा तिवारी, प्रोफेसर साहू, युवा कांग्रेस नेता राकेश पांडे, उसमान बेग मौजूद थे। कांलेज के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि केएमटी महिला महाविद्यालय शहर के पुराने व नामचीन महाविद्यालयों मे से एक है। रायगढ़ सहित जिलें के ग्रामीण क्षेत्रों से बडी संख्या में छात्राएं यहां अध्ययनरत है जो बडे ही गर्व का विषय है। आज मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया जिसके लिए मैं खुद को सौभग्यशाली समझता हंू। वर्तमान में इस कांलेज में जलभराव व अधूरे भवन निर्माण सहित अन्य समस्याओं से मुझे अवगत कराया गया है जिसे पूरे गंभीरता से लेते हुए उसका निराकरण का प्रयास किया जायेगा। विधायक ने आस्वश्त किया की उच्च शिक्षा मंत्री के संज्ञान में आपके महाविद्यालय के समस्याओं को लाया जायेगा जिससे कि जल्द से जल्द उसका निराकरण किया जा सकें। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के इन बातों का महाविद्यालय स्टाफ व छात्राओं ने सम्मान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
प्राचार्य समेत प्राध्यापकों का सम्मान
केएमटी महिला महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में छात्राओं द्वारा कांलेज के प्राचार्य डाॅ. अतुल श्रीवास्तव, प्रोफेसर सुषमा तिवारी, प्रोफेसर साहू देवांगन मैडम, प्रोफेसर बारीक सहित अन्य प्राध्यापकों का विशेष रूप से सम्मान किया गया। रायगढ़ के युवा विधायक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश नायक ने इन्हे मंच पर सम्मानित किया। कांलेज की छात्राओं ने बताया कि शिक्षा व उनके मार्गदर्शन में प्राचार्य व अन्य प्राध्यापकों का विशेष योगदान है और वे निश्चित तौर से इस सम्मान के हकदार हैं।
छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। एकल नृत्य, सामुहिक नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुति को वहां मौजूद सभी लोगों ने सराहा। सुबह से लेकर देर शाम तक चलने वाले इस कार्यक्रम का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक का स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हे सम्मानित किया गया।
