महासमुंद. कोरोना संक्रमण के खतरे तो देखते हुए, सभी धार्मिक स्थलों को बंद किया गया है, ताकि भीड़ की वजह से लोगों में संक्रमण न फैले, मगर रविवार को शहर की एक चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें आम लोग भी जुटे। कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। नयापारा स्थित चर्च में यह कार्यक्रम हो रहा था। यहां आए कुल 37 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की। सभी लोगों को टाउन हॉल ले जाया गया। सभी को दूर-दूर बिठाकर जांच की गई।
एक दिन पहले भी हुई है कार्रवाई
इससे पहले शनिवार को ही भीड़ जुटाने के मामले में कार्रवाई हो चुकी है। शहर में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने देखा कि वार्ड नं 28 के मौहारी भाठा पानी टंकी के पास 5 लोग बैठकर गप लड़ा रहे थे। पुलिस ने सभी से बाहर आने का कारण पूछा। कोई सही जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ भी धारा 144 के उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
