रायगढ़, 31 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19)के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय, कलेक्टर रायगढ़ के 01 अप्र्रैल 2020 तथा उसके आगे नियत प्रकरणों की पेशी को आगामी दिनांक तक बढ़ाई गयी है। माह अप्रैल 2020 के प्रथम पक्ष में निर्धारित प्रकरणों के पक्षकार तथा अधिवक्तागण आगामी पेशी दिनांक में न्यायालय कलेक्टर, रायगढ़ के समक्ष सुनवाई में उपस्थित हो सकते है।
ज्ञात हो कि 1 अप्रैल 2020 को निर्धारित पेशी 25 मई 2020 को निर्धारित की गई है। इसी तरह 7 अप्रैल को निर्धारित पेशी 26 मई को, 8 अप्रैल को निर्धारित पेशी 27 मई को तथा 13 अप्रैल को निर्धारित पेशी 1 जून 2020 को निर्धारित की गई है।
