रायगढ़, 11 दिसम्बर2019/ रायगढ़ विकास खण्ड के लोईंग स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज विभिन्न निजी नर्सिंग होम, निजी क्लीनिक, निजी हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण करके निजी नर्सिंग संचालकों को अपने क्लिनिक के बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को व्यवस्थित करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही क्लीनिक की साफ -सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण टीम में नोडल अधिकारी डॉ.एस.पी.मिश्रा, वैभव डियोडिया, श्री योगेश यादव, श्री गणेश निषाद आदि शामिल हैं। टीम द्वारा गंगा नर्सिंग स्मार्ट हॉस्पिटल, मां अम्बे क्लिनिक किरोड़ीमल नगर, आदर्श क्लीनिक किरोड़ीमल नगर, जीवन ज्योति किरोड़ीमल नगर और आरोग्य केन्द्र किरोड़ीमल नगर का निरीक्षण किया गया।
