- सरकार के एक अप्रैल को जारी निर्देशों के बावजूद कुछ स्कूल ले रहे थे फीस
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन के दौरान भी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर सभी निजी स्कूलों से लाॅकडाउन के दौरान फीस वसूली नहीं करने को कहा है। इसको लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राइवेट स्कूलों की निगरानी करने के आदेश दिए हैं। वहीं कोरबा के कटघोरा में एक और केस सामने आने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है।
सरकार के निर्देश के बावजूद फीस वसूली की मिल रही थी शिकायतें
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक अप्रैल को ही प्राइवेट स्कूलों को संचालकाें को फीस नहीं लेने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके कुछ स्कूल अपनी मनमानी कर रहे थे। इसे देखते हुए गुरुवार को संचालक लोक शिक्षण ने सभी प्राइवेट स्कूलों को फीस वृद्धि स्थगित करने के आदेश दे दिए। साथ ही इस आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी सभी जिला शिक्षाधिकारियों को सौंपी गई है।
कटघोरा में जरूरी सामान घर बैठे उपलब्ध कराएगा प्रशासन
कोरबा के कटघोरा में बुधवार देर रात 52 वर्षीय एक और व्यक्ति के पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और मुख्य मार्गों सहित गली-मोहल्ले में भी गश्त बढ़ा दी गई है। लोगों को किसी भी परिस्थिति में अपने घरों से बाहर निकलने पर मनाही है। जरूरत पड़ने पर राशन, दवाइयां व अन्य जरूरी सामान प्रशासन घर बैठे उपलब्ध कराएगा।
जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए जनपद पंचायत कार्यालय कटघोरा में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में फोन कर लोग अपना आॅर्डर लिखा सकेंगे। इसके लिए मोबाइल नंबर 9179320660 व 7974993846 पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। लोगों को भुगतान की सुविधा कैश ऑन डिलीवरी दी गई है। जरूरतमंदों के लिए पैक्ड भोजन की व्यवस्था की गई है।
कटघोरा स्थित बैंक की शाखाओं में दो दिन नहीं होगा लेन-देन
एसडीएम कार्यालय में मेन कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे संचालित रहेगा। है संक्रमण, स्वास्थ्यगत परेशानियों को लेकर इसके 07815-250600 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कटघोरा में दो दिनों तक बैंको में किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं होगा। बैंक खुलेंगे, लेकिन सिर्फ प्रशानिक कार्य के लिए। वहीं लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रशासन की टीम घर-घर जाकर पंफलेट बांटेगी।
