रायगढ़। आज दिनांक 18.06.2020 को कोड़ातराई जुटमिल में रहने वाला ग्राम पंचायत सुवाताल का सचिव रूपलाल चौहान थाना सारंगढ़ में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोरोनटाईन सेंटर प्रा0शा0 सुवाताल में प्रवासी मजदूरों को रखा गया है । कोरोनटाईन सेंटर में गुड़गांव हरियाणा से लौटे श्रमिक श्रीकान्त जांगड़े पिता श्री रामकुमार जांगड़े उम्र 18 वर्ष साकिन सुवाताल को दिनांक 16.06.2020 से 14 दिन के लिए रखा गया था । दिनांक 17.06.2020 को शाम करीब 07:00 बजे श्रीकांत जांगेडे कोरोनटाईन सेंटर से भाग गया था । जिसे सुवाताल के संजय कोशले एवं मुकेश रात्रे मोटर सायकल में बिठाकर हिर्री की ओर घूमाने लेकर गये थे । ग्राम सरपंच द्वारा डायल 112 को सूचना दिया गया जिस पर कोसीर राइनो स्टाफ तीनों लड़कों को बाईक में घूमते देखे । उनसे शारीरिक दूरी बनाते हुए तीनों को उन्हीं के बाइक से कोरोनटाईन सेंटर सुवाताल लाया गया । अब तीनों को 14 दिवस के लिए क्वारेंटाइन किया गया है । सचिव द्वारा थाना सारंगढ़ में दिये गये आवेदन पत्र पर तीनों के विरूद्ध अप.क्र. 381/2020 धारा 188,269,270,34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
