प्रसिद्ध समाजसेवी एवं अग्र समाज के गौरव रामदास अग्रवाल बाबूजी की प्रथम पुण्य तिथि 1 नवंबर के अवसर पर नगर में विविध सेवा गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शहर के विविध सामाजिक संगठनों द्वारा रामदास जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सेवा कार्यों का पुण्य स्मरण किया गया। अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी रामदास अग्रवाल ने अपना सम्पूर्ण समाज को समर्पित करते हुए अंतिम समय तक समाज की सेवा करते रहे। वे प्रखर वक्ता, सक्रिय समाजसेवी, सर्ववर्ग हितैषी और अत्यंत दयालु स्वभाव के व्यक्ति के रूप में जाने-पहचाने जाते थे।
परिजनों द्वारा श्रद्धांजलि
फ्रेंड्स कालोनी स्थित निवास में परिजनों द्वारा रामदास जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। द्रौपती देवी, सुपुत्र – सुनील रामदास, अनिल रामदास, सुशील रामदास, पुत्रवधू बबिता, कविता, अंकिता। पौत्र एवं पौत्रियां – आदित्य, ईशांत, अभिनव, अद्वीत, आर्यमन, सेजल, ईशा ने श्रद्धांजलि अर्पित किए।
77 वृहद वृक्षारोपण
निकले महादेव मंदिर तालाब के किनारे, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में वृक्षारोपण किया गया। इसका आयोजन लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन एवं रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के संयुक्त रूप से किया गया। यहां पर शहर के गणमान्य नागरिकगण वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर लायन शैलेश अग्रवाल, विनोद अजंता विजय हरि अग्रवाल, विनोद अग्रवाल नेहा, ऋषि वर्मा, लायंस क्लब अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सुनील जिंदल, कमल सांवणिया, बंटी सिंघानिया, अनूप बंसल, मुकेश केडिया, सुभाष अग्रवाल चिराग, आनंद बेरीवाल, मनोज अग्रवाल, गोपाल बापोणिया, राजेश अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल, गुंजन पटेल, संजय बेरिवाल, सुभाष अग्रवाल डीपी उपस्थित थे। आनंद बंसल, बिलासपुर से चाची सुशीला देवी शामिल हुईं।
यहाँ पर रामदास के भ्राता पूरमनमल राउरकेला, परिवार के सदस्य – महादेव, राकेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल पतंजलि, मुकेश, संजय, अजय, शुभम, कैलाश अग्रवाल (खरसिया) उपस्थित थे। यहाँ पर आयोजित सभा में नागरिकों ने स्व. रामदास के सेवा कार्यों का स्मरण किया। सभी ने रामदास को अत्यंत सेवा भावी, सर्व हितैषी, प्रखर वक्ता और सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहने वाले निरूपित किया। रामदास जी ने समाज में भाईचारा स्थापित करने के लिए आजीवन कार्य किए। सुनील रामदास ने कहा कि रामदास जी ने जो हमें सामाजिक सीख दी है, उसी मार्ग पर आगे चलना है। वे कोरोना महामारी के दौरान सेवा कार्य करते हुए कोरोना से ग्रसित हो गए थे। वे अंतिम समय तक लोगों के सम्पर्क में रहे। रामदास जी का असमय जाना समाज की अपूर्णीय क्षति है।
परिजनों एवं नागरिकों ने तालाब के किनारे बड़े आकार के पौधों का रोपण किया।
गौदान एवं तुलादान
रामदास परिवार द्वारा नगर के चक्रधर गौशाला में गौदान किया गया। इस अवसर पर रामदास जी की धर्मपत्नी द्रौपदी देवी द्वारा तुलादान किया गया। सेवा के अवसर पर रामदास परिवार के सदस्य, पुत्र, पुत्रवधू, पौत्र-पौत्रियाँ, परिजन, समाज के गणमान्य नागरिक, चक्रधर गौशाला समिति के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मूकबधिर आश्रम को वस्त्रदान
रामदास जी की स्मृति में नगर के मूकबधिर आश्रम में पौत्र आदित्य, ईशांत, अभिनव, अद्वीत, आर्यमन, लायन ऋषि वर्मा, भानु प्रताप मिश्र, शिवम, खूबचंद, रुसेन कुमार, शैलेश अग्रवाल द्वारा स्वेटर, कंबल आदि भेंट कर वस्त्रदान किया गया।
वृद्धाश्रम में कम्बल वितरण
रामदास जी की पुण्यतिथि पर नगर के वृद्धाश्रम में में पौत्र आदित्य, ईशांत, अभिनव, अद्वीत, आर्यमन, लायन ऋषि वर्मा, भानु प्रताप मिश्र, शिवम, खूबचंद, रुसेन कुमार, शैलेश अग्रवाल द्वारा कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर की सेवाभावी महिलाएँ उपस्थित हुईं।
गुरुकुलम तुरंगा द्वारा विशिष्ट आयोजन
प्रथम पुण्यतिथि पर गुरुकुलम, तुरंगा, पुसौर द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। यहाँ पर ग्रामीणजनों को कंबल वितरण किया गया। महिलाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।
यज्ञ में मुख्य रूप से गणमान्य नागरिकगण डोलेश्वर गुप्ता, श्रवण प्रधान, डिग्री लाल पाइक, युधिष्ठिर प्रधान, ताराचंद गुप्ता, ईश्वर दुबे, तेजराम गुप्ता, महेंद्र पाइक, प्रेमचंद, घनश्याम पटेल, सुखलाल चौहान, नन्दन किशोर थनापति शामिल हुए। यहाँ आसपास के गांवों के सैकड़ों गणमान्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे। यहाँ पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। गांव के नागरिकों ने रामदास जी के साथ बिताए समय को याद करते हुए कहा कि वे जब भी किसी सेवा कार्य के लिए मिलने जाते थे तो रामदास जी भरपूर सहयोग करते थे। आचार्य राकेश ने रामदास जी को अत्यंत सेवाभावी पुरुष निरुपित किया।
कार्यक्रम में पूजा-अर्चना आचार्य राकेश द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन घनश्याम पटेल द्वारा किया गया, जिन्होंने रामदास जी के जीवन के रोचक पहलुओं का स्मरण किया। कार्यक्रम के दौरान ही पीपल और नारियल के पौधों का रोपण किया गया।
सुनील रामदास अग्रवाल- बबिता अग्रवाल, चाचा पूरनमल अग्रवाल राउरकेला उपस्थित रहकर यज्ञ में शामिल हुए। प्रखर समाजसेवी महादेव अग्रवाल उपस्थित रहे।
तुरंगा आश्रम के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति
रामदास दौपदी फाउंडेशन द्वारा स्व. रामदास जी की स्मृति में विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में योगदान करने के ध्येय से छात्रवृत्ति दी जाएगी।
जरूरतमंदों के मोतियाबिंद का आपरेशन
रामदास अग्रवाल के सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते हुए रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के सहयोग से दो जरूरतमंद लोगों के मोतियाबिंद का आपरेशन डा. आरके अग्रवाल क्लीनिक में किया गया।
