रायगढ़, 22 अगस्त2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु रायगढ़ जिले के नगरीय क्षेत्र रायगढ़ नगर पालिक निगम क्षेत्र को 16 अगस्त 2020 की रात्रि 12 बजे से 23 अगस्त 2020 की रात्रि 11.59 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया था। जिसमें वृद्धि करते हुये अब 23 अगस्त रात्रि 12 बजे से 30 अगस्त 2020 की रात्रि 11.59 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। साथ ही अनुमति प्राप्त गतिविधियों के संचालन के लिये निर्धारित समय पूर्व में जारी आदेशानुसार यथावत रहेगा।
